तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) फैंस के फेवरेट हैं. शो में उनकी और माधवी भिड़े की जोड़ी फैंस को खूब हंसाती है. यहीं नहीं उनकी और जेठालाल की लड़ाईयां जहां गोकुलधाम सोसाइटी में भूचाल लाती है, वहीं ऑडियंस को खूब हंसाती है. बीते दिनों मंदार चंदवादकर की मौत की खबर ने तूल पकड़ लिया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता मंदार चंदवाडकर सोशल मीडिया पर अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आए. अभिनेता ने कहा कि ये सारी खबरें झूठी हैं, मैं बिल्कुल स्वस्थ और अच्छा हुं. मंदार ने अपने लाइव वीडियो में कहा, “नमस्ते, आप सब कैसे हैं? मुझे उम्मीद है कि काम अच्छा होगा. मैं भी काम पर हूं. लेकिन खबर है कि किसी ने फॉरवर्ड किया है, इसलिए लोगों के चिंतित होने से पहले मैंने लाइव आने की सोची. सोशल मीडिया पर, अफवाहें आग से भी तेजी से फैलती हैं. मैं सिर्फ इस बात की पुष्टि करना चाहता था कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और इसका आनंद ले रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जिसने भी झूठी खबर फैलाई है, मैं उससे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं. भगवान उसे ‘सद्बुद्धि’ प्रदान करें. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार पूरी तरह से स्वस्थ और खुश हैं. वे भविष्य में बहुत काम करने की योजना बना रहे हैं. कई सालों तक और लोगों का मनोरंजन करते हैं.” यह सिर्फ मंदार ही नहीं बल्कि इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी, शिवाजी साटम जैसे अन्य कलाकार भी मौत की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी हैं.
Also Read: TMKOC: टूट जाएगी जेठालाल की दोस्ती, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ये किरदार शो को कहेगा अलविदा!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शैलेश लोढ़ा (shailesh lodha) यानी तारक मेहता शो को अलविदा कह सकते है. शो के करीबी सूत्रों के अनुसार, शैलेश पिछले एक महीने से तारक शो की शूटिंग नहीं कर रहे है और शो में लौटने का उनका कोई प्लान नहीं है. एक्टर अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उन्हें लगता है कि शो में उनकी डेट्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है. एक वजह ये भी बताई जा रही है कि वो शो की वजह से उन्हें कई अन्य प्रोजेक्ट्स को ठुकराना पड़ रहा है. वहीं, शैलेश लोढ़ा को मेकर्स मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे है, लेकिन ऐसा लगता है कि वो लौटने वाले नहीं है.