Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 12 साल से लोगों को हंसाता आ रहा है. शो के किरदारों ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है. इस शो में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी ने और बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभा रहे हैं. दोनों के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि मुनमुन को जानवरों के प्रति बहुत लगाव है. अक्सर वो जानवरों की मदद करते हुए दिखती है.
‘जानवरों के लिए विशेष लगाव’
एक इंटरव्यू के दौरान मुनमुन दत्ता ने कहा था, कि उनके दिल में जानवरों के लिए विशेष लगाव है. वो चाहती है कि उनके पास एक बड़ा सा फार्म हाउस हो जहां पर वो जरूरतमंद जानवरों को रखकर उनका ख्याल रख सकें. उन्होंने आगे कहा था, जो लोग जानवरों पर अत्याचार करते है या उन्हें दूर भगाते है उनसे मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं आप लोगों से बेहद नफरत करती हूं. मैं जब किसी को भी इन बेजुबान जानवरों को टार्चर करते हुए देखती हूं तो मुझे काफी बुरा लगता है.
मुनमुन के पास है एक खास किट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन दत्ता अपने साथ एक खास किट रखती हैं. यह कोई मेकअप बॉक्स नहीं बल्कि इसमें ऐंटिफंगल स्प्रे, जीवाणुरोधी स्प्रे और अन्य दवाएं होती हैं. यह खास किट हमेशा उनकी कार में मौजूद होती है. जहां भी कोई आवारा कुत्ता और दूसरा जानवर इन्फेक्शन से पीड़ित नजर आता है, वे उसका इलाज कर देती हैं. वहीं, ऐसी भी रिपोर्ट है कि मुनमुन ने मुंबई पुलिस से गोरेगांव फिल्म सिटी के आसपास के इलाकों में आवारा पशुओं की सेवा करने के लिए विशेष अनुमति ली है.
रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस है बबीता जी
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. आये दिन मुनमुन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसन्द करते है. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें उनका स्टन्निंग अवतार देखने लायक था.
एक एपिसोड की फीस
शो में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.
इस टीवी सीरियल से की करियर की शुरुआत
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.
Also Read: The Kapil Sharma Show : शो पर वापस लौटे ‘चंदू’, बताया- 6 महीने बाद उन्हें देखते ही कपिल ने क्या बोला
Posted By: Divya Keshri