Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस बोल्ड फोटो की वजह से खबरों में छाई हुई हैं ‘बबीता जी’, ब्लू ड्रेस में देख फैंस बोले- अगर जेठालाल ऐसे…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मुनमुन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती है. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तसवीर सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 11:07 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मुनमुन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती है. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तसवीर सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीर फैंस के साथ पोस्ट की है. इस तसवीर में वो ब्लू ड्रेस में काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने सिर्फ दो ब्लू हार्ट पोस्ट किया है. तसवीरों में अलग- अलग पोज देती मुनमुन काफी हॉट लग रही है. एक्ट्रेस की ये खास तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है और इस वजह से उनकी तसवीरों पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स आते है. इस तसवीर पर भी फैंस जमकर उनकी खूबसूरती का तारीफ कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप ब्लू परी लग रही है. एक ने लिखा, टप्पू का कमेंट नहीं आया अभी तक. एक ने लिखा, ब्लू फायर. एक ने लिखा, अगर जेठालाल ऐसे देख लेगा आपका और दीवाना हो जाएगा. वहीं, एक ने उनसे कमेंट में पूछ लिया, मुझसे शादी करोगी.



Also Read: हिना खान का ट्रासपेरेंट ड्रेस में दिखा हॉट लुक, बिकिनी फोटो शेयर कर बटोर चुकी है सुर्खियां

इससे पहले मुनमुन दत्ता ने जाकिर खान के साथ एक तसवीर पोस्ट की थी. इसे शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कुछ नया शूट किया है, जिसके बारे में वो सबको जल्द बताएगी. इस तसवीर में जाकिर औऱ मुनमुन काफी खुश दिख रही थे. दोनों की इस तसवीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किया था.


Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ इस तसवीर में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, आपने एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज कभी नहीं देखा होगा

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Also Read: श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने नये अंदाज में कराया बोल्ड फोटोशूट, अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर लगा रही आग

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version