22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ के पास रहता है ये खास डब्बा हमेशा, जानें, क्या है इस बॉक्स में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में फैंस को जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की नोंक-झोंक काफी पसन्द आती है. मुनमुन दत्ता इस किरदार की वजह से आज हर घर में पहचानी जाती है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. वैसे तो उनसे कई जुड़ी कई सारी बातें आप जानते होंगे, लेकिन ये बात शायद ही आपको मालूम हो कि उन्हें जानवरों से काफी प्यार है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में फैंस को जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की नोंक-झोंक काफी पसन्द आती है. मुनमुन दत्ता इस किरदार की वजह से आज हर घर में पहचानी जाती है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. वैसे तो उनसे कई जुड़ी कई सारी बातें आप जानते होंगे, लेकिन ये बात शायद ही आपको मालूम हो कि उन्हें जानवरों से काफी प्यार है.

मुनमुन दत्ता को जानवरों से बहुत लगाव है. उनके इंस्टाग्राम पर भी उनकी कई तसवीरें मौजूद है, जिनमें वो जानवरों को प्यार करते दिख जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन अपने साथ एक खास किट रखती हैं. यह कोई मेकअप बॉक्स नहीं बल्कि इसमें ऐंटिफंगल स्प्रे, जीवाणुरोधी स्प्रे और अन्य दवाएं होती हैं.

यह खास किट हमेशा उनकी कार में मौजूद होती है. जहां भी कोई आवारा कुत्ता और दूसरा जानवर इन्फेक्शन से पीड़ित नजर आता है, वे उसका इलाज कर देती हैं. वहीं, ऐसी भी रिपोर्ट है कि मुनमुन ने मुंबई पुलिस से गोरेगांव फिल्म सिटी के आसपास के इलाकों में आवारा पशुओं की सेवा करने के लिए विशेष अनुमति ली है.

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, जो लोग जानवरों पर अत्याचार करते है या उन्हें दूर भगाते है उनसे मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं आप लोगों से बेहद नफरत करती हूं. मैं जब किसी को भी इन बेजुबान जानवरों को टार्चर करते हुए देखती हूं तो मुझे काफी बुरा लगता है.

Also Read: बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय का हॉट लुक वायरल, पूल साइड ‘नागिन’ एक्ट्रेस की तसवीर देख आप हो जाएंगे दीवाने

वहीं, मुनमुन दत्ता सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उनकी हर तसवीर मिनटों में वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर वो अक्सर अपनी खूबसूरत औऱ बोल्ड तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. कभी शिमरी ड्रेस, कभी एथनिक तो कभी बैकलेस ड्रेस में वो फोटो पोस्ट अपने चाहने वालों को मदहोश कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें