Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बेटे 'टप्पू' भव्य गांधी को शो से निकाला गया था?

Prabhat khabar Digital

logo_app

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पहले टप्पू का रोल भव्य गांधी ने निभाया था. उनकी एक्टिंग और नटखटपन दर्शकों को काफी पसन्द आता था.

| instagram

logo_app

9 साल तक शो में काम करने के बाद भव्य ने तारक शो छोड़ दिया था. उनकी जगह राज अनादकट ने ली थी.

| instagram

logo_app

भव्य गांधी के शो छोड़ने पर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थी कि अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से उन्‍हें मेकर्स ने शो से बार का रास्ता दिखा दिया था.

| instagram

भव्य गांधी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया में ऐसी बातों से इनकार किया था. उनका कहना था कि वो खुद को और एक्सप्लोर करना चाहते थे और एक ही तरह का काम करने की वजह से थक गए थे.

| instagram

भव्य गांधी शो से काफी फेमस हुए थे. उनके साथ सोनू के रोल में सबसे पहले झील मेहता दिखी थी. उसके बाद सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था.

| instagram

भव्य गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते है.

| instagram

भव्य इन दिनों गुजराती फिल्मों में काम कर रहे है. अब तक एक्टर दो फिल्म में नजर आ चुके है.

| instagram