Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू ने नए शो में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- साइको रूप में…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्या गांधी इन-दिनों अपने नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल को लेकर एक्साइटेड हैं. इस सीरियल में वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. अब एक्टर ने अपने कैरेक्टर को लेकर बात की.

By Ashish Lata | September 14, 2024 2:49 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की भूमिका निभाने वाले भव्या गांधी इन-दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है और फैंस अपनी एक्साइटेमेंट रोक नहीं पा रहे हैं. वह सोनी सव के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में एंट्री करने वाले है. इसमें भव्या विलेन का रोल निभाएंगे. जहां उनका मकसद पुष्पा और उसके परिवार को बर्बाद करने का होगा. अब एक्टर ने शो को लेकर बात की है.

सालों बाद टीवी पर वापसी करने को लेकर क्या बोले भव्या गांधी

भव्या गांधी ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “मैं टीवी छोड़कर कभी नहीं गया था. बस कुछ ऐसे अवसर की तलाश कर रहा था, जिसमें मुझे चुनौती महसूस हो. पुष्पा इम्पॉसिबल से पहले, ज्यादातर भूमिकाएं टप्पू के इर्द-गिर्द घूमती थीं, और इसलिए, मैं इसे साइन नहीं करता था. जैसे ही मुझे कंफर्ट जोन से हटकर जीजें मिली, मैं कमबैक कर लिया.”

पुष्पा इम्पॉसिबल में विलेन की भूमिका निभाने पर क्या बोले भव्या

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मैं लोगों के मन में टप्पू की छवि को हटाना नहीं चाहता, लेकिन मेरे टैलेंट को और ज्यादा उभारना चाहता हूं. पुष्पा इम्पॉसिबल में मेरे किरदार का नाम प्रभास है. वह साइको है, और दिमाग से परेशान व्यक्ति है. उसका मकसद सिर्फ पुष्पा को नुकसान पहुंचाना है.” इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कमबैक को लेकर घबराए हुए या एक्साइटेड हैं, तो उन्होंने खुशी से कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं. चूंकि प्रभास का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौती है, इसलिए अगर लोग मुझे स्वीकार नहीं करेंगे तो भी मुझे अच्छा लगेगा.”

भव्या गांधी ने कब छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा

भव्या गांधी ने साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. उनके बाहर निकलने के बाद, राज अनादकट टप्पू का किरदार निभाने के लिए शो में शामिल हुए, और अब, नितीश भलूनी ने इस किरदार में कदम रखा है. कॉमेडी शो के बाद, अभिनेता ने गुजराती इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह ‘अजब रात नी गजब वात’ में नजर आएंगे. भव्या की एक फिल्म ‘ओम स्वीट ओम’ भी पाइपलाइन में है. इसके अलावा, वह ‘केसरी वीर’ के कलाकारों में भी शामिल हो गए हैं, जिसमें सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली हैं.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने टप्पू जल्द बॉलीवुड में मारेंगे एंट्री, सुनील शेट्टी संग स्क्रीन करेंगे शेयर

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गोली के बाद सोनू शो को कहेगी अलविदा, कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबरों पर बोलीं- कोई ऐसा…

Next Article

Exit mobile version