Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आत्माराम भिड़े ने जेठालाल और असित मोदी की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी शूटिंग तो..

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी की अनबन की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. अब आत्माराम भिड़े और बापूजी ने सच्चाई बताई है.

By Ashish Lata | November 19, 2024 2:33 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा नेगेटिव वजहों से एक बार फिर चर्चा में है. न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त के महीने में छुट्टी को लेकर दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक्टर ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो तक छोड़ने की धमकी दी.

दिलीप जोशी और असित मोदी की लड़ाई पर क्या बोले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाकी स्टार्स

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने इंडियन एक्सप्रेस संग बात करते हुए इन बातों को महज रूमर्स बताया. उन्होंने कहा, ”नहीं ऐसा कुछ नहीं है.” भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने भी कहा, ”क्या बकवास है? ये अफवाहें किसने फैलाईं? हम सभी बिल्कुल शांति और खुशी से शूटिंग कर रहे हैं.”

दिलीप जोशी और असित मोदी में क्यों हुई थी लड़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक जब दिलीप जोशी ने कुछ दिनों की छुट्टी मांगी तो असित ने बात टाल दी, जिससे एक्टर नाराज हो गए. कथित तौर पर, यह घटना खुश शाह की शूटिंग के आखिरी दिन हुई थी. गुस्साए दिलीप जोशी ने असित कुमार का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी भी दे दी. बाद में असित मोदी ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिलीप और असित के बीच अक्सर सेट पर तीखी बहस हो जाती है.

शो के अन्य कलाकार भी असित मोदी पर लगा चुके हैं ये आरोप

यह पहली बार नहीं है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता और अभिनेताओं के बीच समस्याओं की खबरें सामने आई हैं. पिछले साल एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह, मोनिका भदोरिया और शैलेश लोढ़ा ने भी शो के निर्माता और अन्य यूनिट सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनसे अच्छे से बात नहीं किया जाता है और बिना काम के जबरदस्ती सेट पर बैठाया जाता है.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी से उलझे जेठालाल, पकड़ा कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल संग अपने रिश्ते पर अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बातचीत का तरीका…

Next Article

Exit mobile version