12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की एंट्री ने उड़ाई गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों की नींद, गरबा नाइट में होगा हंगामा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी में हर कोई गरबा नाइट की तैयारी करता है और सभी काफी खुश होते हैं. जैसे ही सोनू आरती शुरू करती है, लाइट कट जाती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दिनों पलक सिधवानी की वजह से लाइमलाइट में बना हुआ था. उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. हालांकि शो छोड़ने को लेकर काफी बवाल हुआ और एक्ट्रेस ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, अगर शो के ट्रैक की बात करें तो गोकुलधाम सोसाइटी की तैयारियों में बिजी चल रहा है. इस बीच दानव से सोसाइटी में काम करने से मना कर दिया और किसी को भी वहां काम करने नहीं दे रहा. साथ ही दानव उत्सव की तैयारियां रोकने की कोशिश करता है.

दानव ने बनाया ये प्लान

तारक मेहता, सोढ़ी, अब्दुल, भिड़े, पोपटलाल, बाघा, बावरी, अंजलि सजावट में टप्पू सेना की मदद करते है. बाबूजी उनपर नजर रखते हैं कि कहीं उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं. दूसरी तरफ दानव के साथी भी टप्पू सेना पर अपनी नजरें बनाए रखते हैं. दानव अपने साथियों से वादा करता है कि गोकुलधाम सोसाइटी में इस बार गरबा और डांडिया का प्लान फेल हो जाएगा. दानव कहता है कि उन्हें अभी खुश होने दे रहा, लेकिन बाद में वो उन्हें दुखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

दानव की चाल से परेशान हुए गोकुलधाम सोसाइटी

वहीं, गोकुलधाम सोसाइटी में हर कोई गरबा नाइट की तैयारी करता है और सभी काफी खुश होते हैं. महिला मंडल माता रानी से दुनिया की सभी महिलाओं की रक्षा करने के लिए प्रार्थना करती है. साथ ही वो दावन को सदबुद्धि देने के लिए मां से कहती है. वहीं, जैसे ही सोनू आरती शुरू करती है, लाइट ऑफ हो जाता है. इसके पीछे दानव का हाथ होता है. बाघा लाइट चेक करके आता है और बताता है कि फ्यूज ठीक है. उसी समय तारक को दानव की वॉर्निंग याद आती है. लाइट ना होने की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी के लोग गरबा नहीं खेल पाते. अब आगे क्या होगा. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को आप सब टीवी पर देख सकते हैं.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब शैलेश लोढ़ा ने दया भाभी को शादी के बाद ये एक चीज नहीं करने की दी थी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें