TMKOC: गोकुलधाम सोसाइटी में इस दिन दयाबेन की होगी वापसी, जेठालाल ने तैयारियां की शुरू

दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़े हुए 6 साल हो गए हैं. अभिनेत्री ने असित मोदी द्वारा समर्थित सिटकॉम में दया बेन की भूमिका निभाई. फैंस एक्ट्रेस का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब लगता है दयाबेन की जल्द ही वापसी हो जाएगी. जी हां दिशा इस दिन गोकुलधाम सोसाइटी में आएंगी.

By Ashish Lata | November 20, 2023 6:29 AM

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. बीते 16 सालों से ये दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं और सभी किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. जेठालाल हो या फिर पोपटलाल और आत्माराम भिड़े सबकी जुगलबंदी काफी मजेदार लगती है. हालांकि बीते 6 सालों से सीरियल में एक किरदार को दर्शक काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. जी हां ये किरदार कोई और नहीं बल्कि दयाबेन हैं. दिशा वकानी ने ये किरदार काफी अच्छे ढंग से निभाया था. हालांकि अपनी बेटी की डिलीवरी के बाद 2017 से वह ब्रेक पर हैं. अभिनेत्री अपने मातृत्व चरण का आनंद ले रही हैं और पारिवारिक जीवन जीने में व्यस्त हैं. जहां उनके फैंस उन्हें दयाबेन के रूप में वापस स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि दयाबेन जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है.

दयाबेन की जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी वापसी

दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बीते एपिसोड में जब सुंदरलाल मुंबई अपने जीजा जी से मिलने आए थे. तो उनसे बापूजी और जेठालाल ने पूछा था कि दया कब आएगी. जिसके बाद सुंदर ने कहा कि दिवाली के उत्सव पर वह जरूर आएगी. जिसके बाद फैंस उत्सुक हो गए कि दिशा वकानी की वापसी होगी. अब लेटेस्ट एपिसोड भी दयाबेन की वापसी पर ही चल रही है. जिसमें महिला मंडल बापूजी के पास पूछती है कि दया भाभी कबतक लौटेंगी. जिसके बाद वह जेठालाल को फोन करते है और कहते है कि बहू कब आएगी. जिसके बाद वह कहते हैं कि सुंदर ने कहा है कि वह दिवाली में जरूर आएगी.

दयाबेन की वापसी पर फैंस ने किया ये कमेंट

इस एपिसोड के बाद फैंस एक के बाद एक कई कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”जबरदस्त धमाकेदार और धुआंधार… दयाबेन की वापसी हो रही है, अब दया और जेठालाल की कॉमेडी को देखने में काफी मजा आएगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दया भाभी आ रही है क्या बात है.. दिवाली का एपिसोड तो देखना बनता ही है, कब आएंगी क्या वो दिशा वकानी होंगी या फिर कोई और कैरेक्टर आने वाला है इंतजार नहीं हो रहा है. जल्दी राज से पर्दा उठाओं न”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”दिशा वकानी क्या सचमें वो आएंगी.. काफी मजा आने वाला है, कि दया भाभी आएंगी.. अब उनके बैलकनी में टप्पू के पापा की आवाज और बापूजी के साथ मिलकर जेठालाल की खिचाई … कितना मजा आने वाला है.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है

पिछले कुछ महीनों में, कई अभिनेताओं ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है, और उनमें से कुछ ने अपने बाहर निकलने के पीछे कुछ कारणों के रूप में दुर्व्यवहार, उत्पीड़न और भुगतान के मुद्दों का हवाला दिया है. शैलेश लोढ़ा ने इस साल की शुरुआत में भी शो छोड़ दिया था. दिशा वकानी के मैटरनिटी ब्रेक लेने के कई साल बाद वह जल्द ही शो में वापसी करती नजर आएंगी.

Also Read: Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने Kapil Sharma Show को क्यों कहा था बुरा-भला? बोले- मैं उस समय जो…

असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर कही थी ये बात

शो के सबसे प्रसिद्ध पात्रों में से एक, दया ने अपनी विशिष्ट अभिनय क्षमताओं, मज़ेदार बातचीत और हरकतों के कारण पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा फैन आधार बना लिया है. सीरियल के 15 साल पूरे होने पर असित कुमार मोदी ने कथित तौर पर एक बड़ी घोषणा की थी, जिसमें कहा, वह जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा दिशा वकानी उर्फ ​​​​दयाबेन को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा, “15 साल के इस सफर में उन सभी को हार्दिक बधाई. एक ऐसी कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते. वह कलाकार हैं दया भाभी यानी दिशा वकानी. उन्होंने इतने सालों तक फैन्स का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है.” प्रशंसक उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 15 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है. हालांकि, दिशा वकानी, भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता सहित कई कलाकार शो से बाहर हो गए हैं. हाल ही में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version