profilePicture

TMKOC में जेठालाल-टप्पू को रोता देख फैंस हुए इमोशनल, बोले- दयाबेन तो आई नहीं, अब हम सीरियल नहीं….

तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो रहा है. सीरियल में जेठालाल और दया की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. हालांकि बीते एपिसोड में हमने देखा कि एक बार फिर दया की एंट्री नहीं हुई. जिसके बाद फैंस मेकर्स को जमकर भला बुरा कह रहे हैं.

By Ashish Lata | December 4, 2023 12:40 PM
an image

तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ एक ऐसा शो है, जो 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. ये शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाता है, सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. शो ने अब तक लगभग 3900 से ज्यादा एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. फैंस शो के एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. हालांकि बीते 6 सालों से सीरियल में एक किरदार को दर्शक काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. उनके बिना जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी अधूरी लगती है. जी हां हम बात कर रहे हैं दयाबेन की. दिशा वकानी जो की टप्पू की मम्मी बनकर दर्शकों के दिलों पर कई सालों तक राज करती आई हैं. वो अपनी बेटी की डिलीवरी के बाद 2017 से ब्रेक पर हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक बेटे को भी जन्म दिया. इधर फैंस उनके शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सीरियल को बॉयकॉट कर रहे हैं फैंस

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि दया अब वापस आने वाली है, हालांकि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से उनकी एंट्री नहीं हो पाई है. इस बार फैंस को पूरा भरोसा था कि दयाबेन वापस आएंगी, लेकिन इस बार भी शो के मेकर्स ने दर्शकों को निराश किया है. इस बार जेठालाल को रोता देख फैंस भी भावुक हो गए हैं और उनका कहना है की मेकर्स सबके इमोशंस के साथ खेल रहे हैं. दर्शकों का ये भी कहना है की इस शो को अब बॉयकॉट कर देना चाहिए.

NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | Ep 3944 | 2 Dec 2023 | Teaser

दयाबेन के दोबारा न लौटने पर फूट-फूटकर रोते नजर आए जेठालाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर एक हफ्ते के लिए दयाबेन के शो में वापस आने की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर मेकर्स ने सभी के उम्मीदों को तोड़ दिया. दया के वापस न आने से तारक मेहता के फैंस का दिल फिर से टूट गया. दिशा वकानी को वापस नहीं लाने के लिए दर्शकों ने मेकर्स के प्रति निराशा और नारजगी व्यक्त की है और ये करने के लिए उनहोनें अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया. उन्होंने #BoycottTMKOC नाम का ट्रेंड भी शुरू किया है.

Also Read: TMKOC में दयाबेन की हुई एंट्री, जेठालाल ने कार का गेट खोल बोला- आइये पधारिए टप्पू की मम्मी जी…

फैंस ने ट्वीट कर जाहिर की अपनी नाराजगी

एक यूजर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, “पता नहीं था जेठालाल कभी हमें रुलाएगा भी… फिर से दया वापस नहीं आई, अब कोई भी इस शो को नहीं देखना चाहता, मैं 2-3 साल पहले ही छोड़ चुका हूं. अभी भी दिलीप सर की एक्टिंग देखकर हैरान हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैं ये शो बस इसलिए देख रहा हूं, क्योंकि मेरे पापा इसे देखते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये एवरग्रीन जोड़ी अब कभी स्क्रीन पर वापस नहीं आएगी. अब कई साल बीत चुके हैं और हम इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन शो के मेकर्स हमें सिर्फ लॉलीपॉप पकड़ाकर हमारा मजाक बना रहे हैं.” उनहोनें @AsitKumarrModi को टैग करते हुए लिखा , “तो आप अपने सभी दर्शकों का दिल तोड़ने के बाद अब खुश हैं और अब नया एपिसोड देखने का कोई कारण नहीं बचा है, ठीक है हम समझते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं, शर्म आनी चाहिए!” #BoycottTMKOC #tmkoc”.तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि सुंदरलाल कार लेकर गोकुलधाम सोसाइटी में आते हैं और जेठालाल खुशी से झूम उठता है. हालांकि दया आती नहीं है. जिसके बाद जेठालाल बांस लेकर उसे मारता है और वो पूरा इमोशनल हो जाता है. बाद में टप्पू कहता है कि वो अपने मामा से कभी बात नहीं करेगा. इसबात से सुंदर बुरी तरह टूट जाता है.

Next Article

Exit mobile version