9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC : क्‍या टूट जाएगी जेठालाल की दोस्‍ती, शो को अलविदा कह सकता है ये किरदार !

taarak mehta ka ooltah chashmah, gurucharan singh, roshan singh sodhi quit the show: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' पिछले कई सालों से यह लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. खास बात यह है कि इसके किरदारों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. जेठालाल (Dilip Joshi) से लेकर सोढ़ी (Gurucharan Singh) हरकोई अपने किरदार में फिट है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Gurucharan Singh : पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ पिछले कई सालों से यह लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. खास बात यह है कि इसके किरदारों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. जेठालाल (Dilip Joshi) से लेकर सोढ़ी (Gurucharan Singh) हरकोई अपने किरदार में फिट है और कॉमेडी से लोगों के दिलों में बस गए है. अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.

शो में किरदारों के बदले जाने को लेकर कई बार खबरें आती रहती हैं. पिछले कुछ समय से दिशा वकानी शो का हिस्‍सा नहीं हैं और अभी तक उनकी वापसी को लेकर कई खबरें भी आ चुकी है. अब खबरें हैं कि शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुचरण सिंह ने इस शो को बाय बाय कहने का मन बना लिया है. इससे पहले भी गुरुचरण सिंह एक बार ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ से अलग हो चुके हैं. तब क्रिएटिव डिफरेंस के कारण गुरुचरण ने यह फैसला किया था. हालांकि मेकर्स कुछ समय बाद उन्‍हें शो में वापस ले आए थे. हालांकि, एक्टर या शो की टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Also Read: TMKOC: 8 साल तक बेरोजगार रहने के बाद तारक शो से ‘अब्दुल’ की यूं बदली किस्मत, अब हैं 2 रेस्टोरेंट के मालिक, ऐसी है जिंदगी

हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि कि इस खबर में सच्चाई नहीं है. शो में सोढ़ी के किरदार को बेहद पसंद किया जाता है. उनका एनर्जीफुल किरदार और डायलॉग डिलीवरी फैंस को काफी पसंद आती हैं. जेठालाल और सोढ़ी की दोस्‍ती भी लोगों को भाती है. शो में वह एक पंजाबी रोल प्‍ले कर रहे हैं और उनकी पत्‍नी पारसी हैं जिसे वह बेहद प्‍यार करते हैं. रोशन और सोढ़ी की रोमांटिक केमेस्‍ट्री भी लोगों को काफी पसंद है.

शो ने 3000 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं. वहीं दिशा की वापसी को लेकर हाल में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पिंकविला से कहा था, ‘पहले शूट तो शुरू होने दीजिए. अभी इस बारे में बोलने का समय नहीं है कि क्या होगा क्योंकि अभी तो हम शूट वापस शुरू करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. पहले शूट शुरू हो जाए तब हम इस बारे में ज्यादा क्लीयर बोल पाएंगे.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें