Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी संग लड़ाई पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं पता ये…

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच लड़ाई की खबरें सामने आई. अब इन खबरों पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि सच्चाई क्या है.

By Divya Keshri | November 19, 2024 10:00 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय जेठालाल को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच लड़ाई हो गई. दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जेठालाल ने असित मोदी की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया. यहां तक कि एक्टर ने तारक शो को छोड़ने की भी धमकी दी. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए. अब इस मामले पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है.

दिलीप जोशी ने बताई सच्चाई

दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी संग लड़ाई को लेकर एक बयान जारी किया है. एक्टर ने कहा, ”मैं सिर्फ इन अफवाहों के बारे में कुछ कहना चाहता हूं. मेरे और असित मोदी के बारे में कुछ खबरें चल रही हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ये जानकर कि ऐसी बातें कही जा रही है दुख होता है. एक्टर ने कहा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो मेरे और मेरे फैंस के लिए बहुत मायने रखता है. जब लोग ऐसे बेसलेस अफवाह फैलाते हैं, उससे मुझे और मेरे फैंस को दुख पहुंचता है.”

दिलीप जोशी बोले- मुझे नहीं पता ये अफवाह कौन फैला रहा है

दिलीप जोशी ने आगे कहा, ”ये देखकर दुख होता है कि किसी ऐसी चीज के बारे में नेगेटिविटी फैलाई जा रही है जो बहुत सारी खुशियों लोगों की जिंदगी में लेकर आया है.” एक्टर ने कहा, ”मुझे नहीं पता ये अफवाह कौन फैला रहा है, लेकिन मैं ये बात कहना चाहता हूं कि मैं हर दिन काम कर रहा हूं शो में और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.” जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से 16 साल से जुड़े हुए हैं.

Also Read- TMKOC: जब जेठालाल संग तारक मेहता की लड़ाई पर शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- हमारा रिलेशन ऑन-स्क्रीन…

Also Read- TMKOC: जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐसे हुई थी नट्टू काका की एंट्री, फिर घनश्याम नायक को मिला ये रोल

Next Article

Exit mobile version