Look Back 2024: जेठालाल के शो छोड़ने की धमकी से लेकर बबीता जी-टप्पू की सगाई तक, विवादों में रही TMKOC

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. साल 2024 में भी कॉमेडी शो खूब लाइमलाइट बटोरी. जिसमें मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें शामिल है.

By Ashish Lata | December 11, 2024 9:20 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल अपने दिलचस्प एपिसोड से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरता है. आइये जानते हैं साल 2024 में किन मुद्दों पर कॉमेडी शो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा.

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहें

मार्च में, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता को लेकर खबरें आई कि उन्होंने टप्पू उर्फ राज अनादकट संग सगाई कर ली है. कपल ने एक प्राइवेट फंक्शन में रिंग एक्सेंज की. हालांकि दोनों ही स्टार्स ने इन बातों को अफवाह और झूठा बताया.

जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर लगाए कई आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस उस वक्त हैरान रह गए, जब रोशन भाभी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने निर्माता असित मोदी के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि सेट पर उन्हें काफी परेशान किया जाता था. एक्ट्रेस ने यह केस जीत लिया. और कोर्ट ने असित को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया.
गुरुचरण सिंह अचानक हो गए थे.

गुरुचरण सिंह हो गए थे गायब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह अचानक गायब हो गए थे. उनके परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. हालांकि गुम होने के 26 दिन बाद एक्टर घर आ गए. वापस लौटने पर गुरुचरण ने खुलासा किया कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर थे.

पलक सिंधवानी ने अचानक छोड़ा सीरियल

सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने अचानक शो छोड़ दिया. उन्होंने शो के निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि उन्हें बिना काम के आंधे घंटे के शूट के लिए पूरा दिन बैठाया जाता था. हालांकि असित कुमार मोदी ने इन आरोपों को झूठ बताया.

दिलीप जोशी और असित मोदी की तीखी बहस

नवंबर में दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें सामने आईं. यह बहस कथित तौर पर अगस्त में हुई, जब दिलीप ने छुट्टी का अनुरोध किया. हालांकि जब एक्टर को नजरअंदाज कर दिया गया. तब उनके झगड़े बढ़ गए और गुस्से में दिलीप ने असित का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी. हालांकि, बाद में दिलीप ने दावों को “निराधार” बताया.

Also Read- Mufasa The Lion King: शाहरुख खान ने आर्यन और अबराम संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यकीन नहीं था कि वे…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोली- खतरनाक जाल से कैसे…

Exit mobile version