TMKOC: ‘नट्टू काका’ को सेट पर जाने की अनुमति नहीं, भारी मन से कह दी ये बात

taarak mehta ka ooltah chashmah ghanashyam nayak aka nattu kaka: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभानेवाले अभिनेता घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) इन दिनों बेहद परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 7:29 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभानेवाले अभिनेता घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) इन दिनों बेहद परेशान हैं. नट्टू काका जो अपने मालिक जेठालाल (Dilip Joshi) के साथ प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए जाने जाते है फिलहाल सेट से गायब हैं.

महाराष्‍ट्र सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि वरिष्ठ नागरिकों को सेट पर शूटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, यहां तक कि अनलॉक होने के बाद भी, घनश्याम नायक को सेट से वापस भेज दिया गया है. 70 वर्षीय अभिनेता अब सेट पर वापस जाना चाहते हैं और शूटिंग फिर से शुरू करना चाहते हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय के साथ बातचीत में घनश्याम नायक ने कहा,’ वरिष्ठ नागरिकों को शूटिंग की अनुमति नहीं देने का निर्णय बिल्कुल गलत है. क्योंकि एक कलाकार अपने आखिरी दिन तक काम करना चाहता है. यदि व्यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य उसे काम करने की अनुमति देता है, तो उम्र एक बैरियर के रूप में नहीं आनी चाहिए.”

Also Read: कौन है वो लड़की जिसके सिंगिंग टैलेंट को अमिताभ बच्चन ने पूरी दुनिया में पहचान दी

घनश्याम नायक ने आगे कहा,’ अब जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए शूटिंग नहीं कर पा रहा हूं और घर पर बैठा हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे किसी ने सजा दी है. मैं वास्तव में अधिकारियों से उनके फैसले पर काम करने और हमें शूटिंग करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं.” उन्होंने कहा, “अब जब मैं देखता हूं कि गोकुलधाम सोसाइटी के मेरे ऑनस्क्रीन परिवार ने नए एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है तो मुझे बहुत बुरा लगता है कि मैं उनके साथ नहीं हूं और मैं उनमें से हर एक को बहुत याद करता हूं.’

एक्‍टर ने कहा,’ मेरे निर्माता असित मोदी भी मुझे लेकर परेशान है, लेकिन वह भी इसमें मदद नहीं कर सकते क्योंकि कोई भी शासन से बड़ा नहीं है. टेलीकास्ट जो अभी ऑन एयर है उसे इस पूरे लॉकडाउन से पहले शूट किया गया था और जो दृश्य वे अभी शूट कर रहे हैं वह जल्द ही ऑन एयर होंगे. और मुझे यकीन है कि दर्शक मुझे याद करेंगे. हर दिन मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे भी फिर से काम करने का मौका मिले.”

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version