Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को 16 साल बाद कुश शाह ने कहा अलविदा, ये शख्स बना नया गोली

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के पसंदीदा सीरियल में से एक है. अब कुश शाह, जो गोली की भूमिका में नजर आते थे, उन्होंने सीरियल को छोड़ दिया है. जी हां मेकर्स की ओर से नया वीडियो शेयर किया गया है.

By Ashish Lata | July 27, 2024 9:20 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है. यह साल 2008 से चल रहा है और आज भी इसके एक भी एपिसोड को दर्शक मिस नहीं करते हैं. सीरियल के हर एक कैरेक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. जिसमें जेठालाल से लेकर बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू सेना शामिल है. हालांकि अब टप्पू सेना के एक और सदस्य ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. जी हां गोली की भूमिका निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया है. उनकी जगह नए शख्स लेंगे.

कुश शाह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा

कुश शाह ने सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाकर अपना 16 साल का सफर फाइनली खत्म कर दिया है. शो में उनके किरदार के लिए एक नए अभिनेता का स्वागत किया गया. यही नहीं उन्हें पूरी टीम और मेकर्स की ओर से प्यारा सा फेयरवेल भी दिया गया. दरअसल कुश का एक प्रोमो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी 16 साल की यात्रा को दिखा रहे हैं.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये किरदार आज तक नहीं आया है नजर, हर रोज होती है चर्चा, आप जानते हैं कौन है वो

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में आएगा तूफान, पोपटलाल को नहीं छोड़ेगा भिड़े, गोली से हुई बड़ी भूल

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्यों टूटी मधुबाला संग पोपटलाल की शादी, असित कुमार मोदी बोले- सही समय पर…

कुश शाह ने सीरियल छोड़ते हुए कही ये बात

कुश शाह ने अपनी भूमिका को अलविदा कहते हुए कहा, “जब यह शो शुरू हुआ, तब आप और मैं पहली बार मिले, मैं बहुत छोटा था. आपने तब से मुझे बहुत प्यार दिया है और इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया है, जितना आपने मुझे दिया है. मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं. मैंने यहां खूब एन्जॉय किया है. मैंने अपना बचपन यहीं बिताया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इस जर्नी के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे प्रेरित किया. उनके भरोसे के कारण कुश आज गोली बन गया.”

कुश ने सभी फैंस को कहा अलविदा

पूरे कलाकारों ने केक काटने की रस्म के साथ कुश को अलविदा कहा. दिलीप जोशी, पलक सिंधवानी और सभी कलाकार वहां मौजूद थे. असित कुमार मोदी ने कहा, “गोली ने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई है. वह पहले दिन से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. कुश, धन्यवाद और शुभकामनाएं. दिल से शुभ कामनाये. तू आगे बढ़.” कुश ने भावुक होते हुए कहा, “मैं आप सभी को गौरवान्वित करूंगा. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैंने इस शो में 16 साल पूरे कर लिए हैं. और इन 16 सालों का सफर बेहद खूबसूरत रहा. सबके प्यार की वजह से ही ये खूबसूरत था. इसलिए आपके प्यार को याद करते हुए मैं इस शो से आपसे विदा लेता हूं. लेकिन हां, केवल मैं, कुश शाह, आपसे विदा लेता हूं. आपकी गोली वैसी ही रहेगी. वही खुशी, वही हंसी, वही शरारतें. तारक में एक अभिनेता तो बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं.”

Entertainment Trending Videos

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉक्टर हाथी की वजह से फिर टूट गई पोपटलाल की शादी, गोकुलधाम सोसाइटी वाले हुए शॉक्ड

Exit mobile version