TMKOC: गुरुचरण सिंह को मिला बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर का सपोर्ट, मुश्किल वक्त में मदद के लिए आए आगे, VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिनों से खबरों में बने हुए हैं. एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब उन्हें बॉलीवुड के एक पॉपुलर सिंगर का साथ मिल गया है.

By Divya Keshri | February 1, 2025 11:11 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह अपने जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अस्पताल से अपना एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उनपर बहुत सारा कर्ज है. एक्टर ने कहा था कि कर्ज को उतारने के लिए उन्हें काम की जरूरत है. हालांकि अब वह हॉस्पिटल से आ चुके हैं और अपने घर लौट आए है. अब फैंस के लिए गुडन्यूज है कि एक्टर को मीका सिंह का सपोर्ट मिला है.

गुरुचरण सिंह को मिला मीका सिंह का सपोर्ट

गुरुचरण सिंह की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर जल्द ही मुंबई काम के लिए आने वाले हैं. अब एक्टर को सिंगर मीका सिंह का साथ मिल गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर ने मीका का उसका साथ देने के लिए आभार जताया. सिंगर ने उन्हें भरोसा दिया है कि एक्टर के आने वाले दिन अच्छे होंगे. वीडियो में दोनों भांगड़ा करते भी दिख रहे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह, दोनों भाई मिल गए. एक यूजर ने लिखा, म्यूजिक वीडियो आएगा क्या.

गुरुचरण सिंह ने 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा था अलविदा

पिछले साल 2024 में गुरुचरण सिंह 21 दिन तक गायब रहे थे. उनके गायब होने पर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि वह खुद वापस घर लौट आए थे. उन्होंने बताया था कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए थे. गौरतलब है कि एक्टर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार काफी सालों तक निभाया. हालांकि साल 2020 में उन्होंने शो को क्विट कर दिया और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ले ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर किस शो से टीवी पर वापसी करते हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…

Next Article

Exit mobile version