Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण सिंह ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी तबीयत, बोले- बहुत कर्जें हैं फिर से…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह इन-दिनों आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहे हैं. एक्टर बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया.

By Ashish Lata | January 18, 2025 11:52 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह इन-दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में एक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने कहा था कि अब वह ज्यादा दिन के मेहमान नहीं है. हालांकि अब एक्टर बिल्कुल ठीक है. गुरुचरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अपने हेल्थ अपडेट दिया.

गुरुचरण सिंह ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

वीडियो में गुरुचरण सिंह ने भगवान और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर भी खुलकर बात की. गुरुचरण ने कहा, “दोस्तों मैं घर पर हूं और वाहे गुरुजी की कृपा से अब ठीक हूं. दोस्तों बस अब इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाऊं. मैंने पहले भी कहा था कि मैं काम करना चाहता हूं और मेहनत से करना चाहता हूं. आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा. मैं दिल से काम करना चाहता हूं.”

गुरुचरण पर है काफी कर्ज

गुरुचरण ने आगे बताया कि उन पर काफी कर्ज है. अभिनेता ने शेयर किया, “आर्थिक रूप से हालात बहुत खराब हैं, आप सब समझते हैं. सर पर बहुत से कर्जें हैं, जो उतारना हैं. वाहे गुरुजी की कृपा से सब होगा. आप सबकी प्रार्थना, दुआओं से. यह भी खत्म हो जाएगा.”

कई दिनों से खाना-पीना छोड़ चुके हैं गुरुचरण सिंह

गुरुचरण सिंह ने कई दिनों तक अन्न और जल का त्याग कर दिया था. इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया कि उन्हें कई फाइनेंशियल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों से भी कोई मदद नहीं मिली. उनकी सह-कलाकार जेनिफर मिस्त्री ने भी टेली टॉक इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि निर्माता या फिर किसी ने जब मेरा स्टैंड नहीं लिया, तो उनका क्या लेंगे.

यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की मदद न करने पर जेनिफर ने मेकर्स को लताड़ा, कहा- कोई उसके लिए नहीं…

Exit mobile version