15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: नई मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के आने पर जेनिफर मिस्त्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में कभी वापस नहीं…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. अब शो में नई मिसेज रोशन सोढ़ी की एंट्री हुई है. जी हां मोनाज मेवावाला ने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को रिप्लेस किया है. अब जेनिफर ने उनको लेकर बात की और अपनी राय साझा की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन-दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो है और वर्तमान में, हमने शो की टीआरपी में भारी वृद्धि देखी है. खैर, बढ़त की वजह दयाबेन की शो में वापसी की खबर है. कहा जा रहा था कि वह दिवाली एपिसोड के दौरान शो में वापसी करेंगी. हालांकि, वह इस बार भी कभी नहीं आईं. नेटिज़न्स निराश थे और उन्हें निर्माताओं द्वारा फिर से धोखा दिया गया महसूस हुआ. उन्होंने सीरियल को बायकॉट करने की बात की. सभी यूजर्स ने एक सुर में कहा कि हमे बेवकूफ बनाना बंद कीजिए, हम अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं देख सकते हैं. उनका मानना है कि दयाबेन के बाहर जाने से शो बोरिंग हो गया है. कुछ लोगों ने कहा कि मेकर्स जानबूझकर दर्शकों को चिढ़ाने और टीआरपी पाने के लिए दयाबेन की वापसी को सामने ला रहे हैं. हालांकि असित कुमार मोदी ने इनसब बातों पर रिएक्ट किया और कहा कि शो बंद नहीं होने जा रहा है. किसी वजह से दयाबेन को वापस लाने में देरी हुई, लेकिन वह जरूर आएंगी. अब सीरियल में दयाबेन से पहले एक और किरदार का स्वागत किया गया. जी हां वो कोई और नहीं बल्कि मिसेज रोशन सोढ़ी है.

असित कुमार मोदी को जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का मिला रिप्लेसमेंट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का रिप्लेसमेंट मिल गया है. मोनाज मेवावाला अब मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाएंगी. असित कुमार मोदी ने शो में नई एक्ट्रेस का स्वागत किया. अब, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मोनाज मेवावाला को उनकी जगह लेने पर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि जेनिफर ने असित कुमार मोदी और अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने खुलासे से सभी को हैरान कर दिया.

जेनिफर ने मोनाज मेवावाला को उनकी जगह लेने पर दी प्रतिक्रिया

जेनिफर ने ईटाइम्स से मोनाज मेवावाला के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से पता था कि एक दिन ऐसा होगा और उन्हें हमेशा भरोसा था कि वह शो में कभी वापस नहीं आएंगी. उन्होंने कहा कि पूरी टीम के साथ उनका लगाव खत्म हो गया है और वह तैयार हैं कि उनकी जगह ली जाएगी. वह जानती थी कि निर्माता एक नए रोशन की तलाश कर रहे हैं और वह हमेशा रोशन सोढ़ी के साथ जुड़ाव जारी करना चाहती थी. उन्होंने साझा किया कि वह उस व्यक्ति को आशीर्वाद देना चाहती हैं, जो भविष्य में यह भूमिका निभाएगा. वह चाहती है कि व्यक्ति खुश रहे और दर्शकों द्वारा उसे स्वीकार किया जाए, क्योंकि स्वीकृति बहुत महत्वपूर्ण है. जेनिफर ने भी मोनाज की तारीफ की. उन्होंने खुलासा किया कि मोनाज मेवावाला के पिता फिरदौस पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ काम कर चुके हैं और मोनाज़ एक प्यारी लड़की हैं.

मोनाज मेवावाला ने मिसेज रोशन बनने पर तोड़ी चुप्पी

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, मोनाज़ मेवावाला ने साझा किया, “मैं टीएमकेओसी परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित और गौरवान्वित हूं. मुझे यह भूमिका पसंद है और इस अवसर के लिए असित कुमार मोदी की आभारी हूं. मैं इस किरदार में अपनी पूरी ऊर्जा और दिल लगाऊंगी.” पहले मोदी के साथ काम करने के बाद, मुझे पिछले 15 वर्षों से प्रत्येक TMKOC सदस्य के प्रति उनका जुनून और समर्पण पसंद है. मुझे यकीन है कि सभी TMKOC फैन मुझे अपना प्यार और समर्थन देंगे.” मोनाज रोशन के कैरेक्टर में अपनी अनूठी प्रतिभा और ऊर्जा लाएंगी और देश भर के फैंस के लिए देखने के अनुभव को और समृद्ध करेंगी. मोनाज ने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की जगह ली है, जिन्होंने 13 साल तक मिसेज रोशन की भूमिका निभाई थी. निर्माताओं के साथ अनबन के बाद उन्होंने इस साल अप्रैल में शो छोड़ दिया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है, जो पहली बार 2008 में प्रसारित हुआ था और अब 3900 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15वें वर्ष में है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ऑफएयर होने पर असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों से वादा है कि..

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब नजर नहीं आते ये स्टार्स

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कहा है. उनके शो छोड़ने के बाद से ही सीरियल कई गलत वजहों को लेकर चर्चा में है. अबतक इसे कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. इससे नेहा मेहता, टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया है. वहीं, दयाबेन की वापसी का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी ने 2008 में सिटकॉम में मुख्य महिला भूमिका निभाई थी. सीरीज में उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई, जिससे टेलीविजन प्रेमियों के बीच उनका एक बड़ा फैन बेस बन गया. हालांकि, सितंबर 2017 में, वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं और दुर्भाग्य से वापस नहीं आईं. सीरियल के 15 साल पूरे होने पर असित कुमार मोदी ने कथित तौर पर एक बड़ी घोषणा की थी, जिसमें कहा, वह जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा दिशा वकानी उर्फ ​​​​दयाबेन को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा, “15 साल के इस सफर में उन सभी को हार्दिक बधाई. एक ऐसी कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें