Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों को गुदगुदा रहा है. ये एक पॉपुलर कॉमेडी शो है. हालांकि कुछ समय से शो चर्चा में है. शो और इसके निर्माता विवादों में फंस गए हैं. मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने निर्माता असित कुमार मोदी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. कहा जा रहा था कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है और वो बिग बॉस या किसी रियलिटी शो में प्रवेश करना चाहती हैं. इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेनिफर मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप असित मोदी पर लगाया. उसके बाद उनके शो छोड़ने की खबर ने सभी को चौंका दिया. टेली चक्कर के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके आरोप एक पब्लिसिटी स्टंट हैं और वह बिग बॉस या किसी रियलिटी शो में जाना चाहती है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “बिल्कुल नहीं, कोई दिलचस्पी नहीं है.”
आगे जेनिफर मिस्त्री ने कहा, 19 साल से यह इंडस्ट्री और 15 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ, किसी ने कभी भी मेरे बारे में कुछ भी विवादित नहीं सुना. अगर वे मुझसे संपर्क करते हैं, तो मैं उस समय सोचूंगी. मैं अपने भविष्य की योजना नहीं बनाती, मैं बहुत ही घरेलू व्यक्ति हूं. कोई भी चीज पब्लिसिटी के लिए नहीं है. मुझे लगता है कि बिग बॉस 3 महीने के लिए होता है और अगर मैं वहां गई तो एक हफ्ते में ही वापस आ जाऊंगी. क्योंकि मैं अपने परिवार के बिना नहीं रह सकती. कुछ भी प्लान नहीं किया है.
जेनिफर मिस्त्री के बाद, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अन्य कलाकारों जैसे मोनिका भदौरिया, प्रिया आहूजा ने भी शो के सेट पर काम के माहौल के बारे में बात की. मोनिका ने शो में काम करने को टॉर्चर बताया था. उसने कहा कि उसी दौरान उसके मन में सुसाइड करने के विचार आते थे. उसने यह भी कहा कि शो के माहौल ने उसे शो छोड़ने पर मजबूर कर दिया था.