Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जेठालाल दिखे ‘रईस’ शाहरुख खान के अंदाज में, तो बबीता जी बनी लैला, यहां देखें जबरदस्त VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं. शो का हर किरदार इतने सालों में काफी पॉपुलर हो चुका है लेकिन जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जेठालाल शाहरुख खान की फिल्म रईस का डायलॉग बोलते हुए दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 7:00 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं. शो का हर किरदार इतने सालों में काफी पॉपुलर हो चुका है लेकिन जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जेठालाल शाहरुख खान की फिल्म रईस का डायलॉग बोलते हुए दिख रहे है.

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के नाम से इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बने हुए है. ऐसे ही एक फैन पेज tmkoc.my.life ने एक ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ का क्रॉसओवर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में जेठालाल, दयाबेन और बबीता जी नजर आ रही है. वीडियो में शो के क्लिप्स चल रहे है और बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म रईस का डायलॉग.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेठालाल को शाहरुख खान के रूप में दिखाया है. वहीं दयाबेन और बबीता जी भी वीडियो में चार चांद लगा रही है. वीडियो पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके है और फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, बहुत मस्त. एक अन्य यूजर ने लिखा, जबरदस्त.

Also Read: इस खास शख्स से मिलने Anupama के सेट पर पहुंचे Mithun Chakraborty, पूरी टीम को दिया सरप्राइज

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बादशाह और जैकलीन के सॉन्ग पानी-पानी पर जेठालाल और बाबूजी को दिखाया गया था. वीडियो में तेज पानी के बौछार से बापूजी की हालत खराब हो जाती है. ये एडिट करके वीडियो बनाया गया था. वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया था.

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, सुनैना फौजदार, तनुज महाशब्दे, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, घनश्याम नायक, पलक सिद्धवानी, राज अनादकट और श्याम पाठक मुख्य भूमिका निभाते है. शो ने अबतक 3000 एपिसोड पूरे कर लिए है.

Next Article

Exit mobile version