Loading election data...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल इन बॉलीवुड फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल, अभी देखें लिस्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर किया है.

By Ashish Lata | September 7, 2024 12:54 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी दर्शकों के फेवरेट हैं. उनकी बापूजी, भिड़े और अय्यर के साथ जुगलबंदी काफी एंटरटेनिंग लगती है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर का जन्म 26 मई 1968 को एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि पॉपुलैरिटी उन्हें जेठालाल के किरदार के बाद ही मिली.

दिलीप जोशी कौन सी बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम

क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी ने सिर्फ टीवी शो ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है? ‘मैंने प्यार किया’ उनकी पहली फिल्म थी. इसमें उन्होंने रामू का किरदार निभाया था. वह फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में’ भी नजर आये थे. उन्होंने निशा के दूर के भाई भोला प्रसाद की भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, दिलीप जोशी ने साल 2000 में अक्षय कुमार स्टारर ‘खिलाड़ी 420’ में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था.

दिलीप जोशी क्यों छोड़ना चाहते थे एक्टिंग

हालांकि एक समय था जब दिलीप जोशी काम न होने के कारण एक्टिंग छोड़ने वाले थे. जी हां आपने सही पढ़ा. कई शोज करने के बाद भी उन्हें करीब एक साथ तक बेरोजगार रहना पड़ा था. हालांकि फिर साल 2008 में मशहूर टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उनकी किस्मत बदल गई. इस सीरियल ने उन्हें नई पहचान दी. एक्टर ने करीब 25 साल तक गुजराती थिएटर में भी काम किया है. दिलीप जोशी का प्रसिद्ध नाटक ‘दया भाई दो धाय’ 2007 में समाप्त हुआ.

दिलीप जोशी से पहले कौन से एक्टर्स को ऑफर हुआ था जेठालाल का रोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आज जेठालाल की एक्टिंग और उनके लुक्स को हर कोई पसंद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी को कभी ये रोल ऑफर ही नहीं हुआ था. सच तो यह है कि यह रोल राजपाल यादव, अली असगर, योगेश त्रिपाठी और अहसान कुरेशी जैसे जाने-माने कलाकारों को ऑफर किया गया था. सभी ने इसे करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दिलीप जोशी इस रोल के लिए राजी हो गए.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम से इस किरदार का कटेगा पत्ता, हमेशा के लिए छोड़ जाएगा सबको

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने टप्पू अब इस शो में आएंगे नजर, निभाएंगे विलेन का किरदार

Next Article

Exit mobile version