Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो आज हर घर में अपनी पहचान बना चुका है. शो कभी किसी किरदार की वजह से तो कभी दयाबेन-जेठालाल को लेकर सुर्खियों में रहता है. शो को 14 साल हो चुके है और फैंस अभी तक दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे है. आज आपको बताते है कि ये स्टार्स कितने पढ़े-लिखे है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल काफी पॉपुलर है. जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभाते है. दिलीप काफी पढ़े-लिखे है और उन्होंने बीसीए किया है. एक्टर कई अन्य सीरीयल्स में नजर आ चुके है और वो फिल्म मैंने प्यार किया में रामू का रोल प्ले किया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश लिट्रेचर में मास्टर्स डिग्री किया हुआ है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और रील्स वीडियोज और अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती है. उनका एक यूटयूब चैनल भी है, जिसमें उनके लाखों फॉलोअर्स है.
सीरियल में जेठालाल के पिता चंपकलाल का रोल अमित भट्ट निभाते है. अमित ने बी.कॉम किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित रियल लाइफ में दिलीप जोशी से छोटे है. वहीं, दयाबेन यानी दिशा वकानी ने ड्रामा में डिग्री हासिल की है. एक्ट्रेस साल 2017 से शो से गायब है. उनके वापसी का फैंस इंतजार कर रहे है. अब देखना है कि वो कब वापस आएगी.
Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब आर्थिक तंगी पर ‘सोनू’ का छलका था दर्द, कहा था- 2000 रुपये बचाने के लिए…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा शो को छोड़ चुके है. शैलेश ने मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट किया हुआ है. वहीं, आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर एक मैकेनिकल इंजीनियर रह चुके है. दुबई में उन्होंने कई साल काम भी किया है.