Loading election data...

TMKOC: ‘जेठालाल’ ने सलमान खान संग इस फिल्‍म से किया था डेब्‍यू, निभाया था ये किरदार

taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal dilip joshi salman khan maine pyar kiya : टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्‍मा' में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज यानि 26 मई को अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह टीवी इंडस्‍ट्री का एक जाना माना नाम है. दिलीप पिछले 12 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे हैं.

By Budhmani Minj | May 26, 2020 2:38 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज यानि 26 मई को अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह टीवी इंडस्‍ट्री का एक जानामाना नाम है. दिलीप पिछले 12 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे हैं. वर्ष 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ डेब्‍यू किया था.

जी हां दिलीप जोशी ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyaar Kiya) से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह सिर्फ सलमान खान और भाग्यश्री की पहली फिल्म नहीं थी, बल्कि सबके पसंदीदा जेठालाल ने भी इस फिल्म के माध्यम से इंडस्‍ट्री में अपनी शुरुआत की थी.

सूरज बड़जात्या की 1989 की सदाबहार फिल्‍म ‘मैंने प्यार किया’ में दिलीप जोशी ने रामू नाम के एक सेवक की छोटी भूमिका निभाई थी. हालांकि उन्‍होंने अपने डायलॉग के माध्यम से कोई खासा पहचान नहीं बनाई, लेकिन उनकी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और ड्रेसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्‍यान खींचा. इस फिल्म के बाद दिलीप जोशी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्‍होंने कई गुजराती फिल्म और टीवी शो और यहां तक कि कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऐश्‍वर्या राय संग इस फिल्‍म में नजर आ चुकी हैं दिशा वकानी, क्‍या आप जानते है ?

अगर आपको लगता है कि यह उनकी सलमान खान के साथ एकमात्र फिल्म थी, तो ऐसा नहीं है. दोनों ने पांच साल बाद फिर से फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में मोहनीश बहल और रीमा लागू के साथ नजर आए. दिलीप ने माधुरी दीक्षित के चचेरे भाई की भूमिका निभाई थी जिसका नाम भोला प्रसाद था और जिन्‍होंने अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को दिल जीता.

Also Read: TMKOC: कभी जमीन पर सोकर काटी थीं रातें, आज टप्‍पू सेना के ‘गोगी’ को मिलती है इतनी मोटी रकम

अब दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में अपने किरदार से लोगों के दिलों में बस गए हैं. शो में पत्नी दयाबेन के साथ उनकी केमिस्ट्री, बबीता जी के साथ उनका चुलबुला व्यवहार और तारक के साथ उनकी दोस्ती फैंस को लुभाती है. उनकी एक्टिंग, कॉमेडी और डायलॉग डिलीवरी ने उन्‍हें इस शो को सबसे पसंदीदा किरदार बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version