Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबीता जी से लेकर जेठालाल तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल में जेठालाल का किरदार निभानेवाले दिलीप जोशी ने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से बीसीए किया है. उन्हें इंडियन नेशनल थियेटर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.

dilip joshi | instagram

logo_app

शो में शैलेश लोढ़ा, तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बीएससी किया हुआ है. साथ ही वो मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं.

shailesh Lodha | instagram

logo_app

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर में एम.ए. किया हुआ है.

Munmun Dutta | instagram

जेठालाल के पिता चंपकलाल गाडा का किरदार निभानेवाले अमित भट्ट मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बी.कॉम किया हुआ है.

Amit Bhatt | instagram

सीरियल में दया बेन का किरदार निभा चुकीं दिशा वकानी भले ही इस शो का हिस्सा नहीं है लेकिन वो हमेशा ही चर्चा में छाई रहती हैं. आज तक उनका रिप्लेसमेंट मेकर्स को नहीं मिला है. उन्हें ड्रामा में डिग्री हासिल की है.

Disha Vakani | instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े का किरदार निभानेवाले मंदार चंदवादकर मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वो दुबई में काम करते थे . लेकिन वो नौकरी छोड़कर अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए देश आ गये. वो हमेशा से अभिनय करना चाहते थे.

mandar chandwadkar | instagram

शो में माधवी भाभी का किरदार निभा रहीं सोनालिका जोशी ने बी.ए. , फैशन डिजाइनिंग और थिएटर किया है.

sonalika Joshi | instagram

शो में पोपटलाल की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में अपना नामांकन कराया था, लेकिन एक्टिंग की वजह से उन्होंने छोड़ दिया.

shyam pathak | instagram