TMKOC: ‘मेरे लिए सदमे से भरा था…’, तारक मेहता के इस सीन को करने में सोनू को हुई थी परेशानी, झील मेहता ने किया शॉकिंग खुलासा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार सबसे पहले झील मेहता ने निभाया था. झील ने एक सीन को लेकर अब अपना अनुभव शेयर किया.

By Divya Keshri | January 12, 2025 8:24 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे पहले सोनू की भूमिका में झील मेहता नजर आई थी. हालांकि कुछ सालों के बाद एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया था. कुछ दिन पहले ही झील ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी की. शादी की तसवीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर भी किया था. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में तारक महेता के एक सीन को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. इस सीन को करने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी.

तारक मेहता में इस शो को करने की वजह से सदमे में आ गई थी झील

सिद्धेश लोकरे के साथ एक पॉडकास्ट में झील मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया, ”वह जो टप्पू की शादी का एपिसोड था वह मेरा लिए काफी सदमे वाला था. मैं सोच रही थी मैं ये सीरियल क्यों कर रही हूं. चाइल्ड मैरिज हो रहा है इसमें. एक्ट्रेस ने कहा, मैं नहीं श्योर मैं क्या सोच रही थी. जब मैंने शो देखा तो मुझे अहसास हुआ कि ये एक ड्रीम सीक्वेंस था. मैं अपने लाइफ के डिसीजन पर सवाल कर रही थी. ये बहुत अजीब था, क्रेजी था मेरे दिमाग में.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब कौन है सोनू भिड़े

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में झील मेहता को निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया था. निधि ने साल 2012 से 2019 तक सोनू भिड़े का रोल प्ले किया और उसके बाद पलक सिधवानी ने निधि की जगह शो में ले ली. पलक ने साल 2019 से लेकर 2024 तक सोनू की भूमिका निभाई. फिलहाल खुशी माली सीरियल में सोनू की रोल निभा रही है. पलक ने शो छोड़ने के वक्त मेकर्स पर बहुत सारे आरोप लगाए थे. शो को आप सोनी सब पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त बोली- वह कुछ बोल नहीं पा रहे, जेनिफर मिस्त्री ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- बिग बॉस 18 में…

यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- एक्टर ने बताया कि जनवरी 13-14 तक धरती पर…

Exit mobile version