28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ का बोल्ड लुक देख दीवाने हुए फैंस, झील मेहता की स्टाइलिश तसवीरों से नहीं हटेगी नजर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jheel mehta, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था. हालांकि कुछ कारणों के वजह से झील ने शो छोड़ दिया था. लेकिन उनके फैंस उन्हें भूले नहीं है. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के लिए अपनी खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jheel mehta, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था. हालांकि कुछ कारणों के वजह से झील ने शो छोड़ दिया था. लेकिन उनके फैंस उन्हें भूले नहीं है. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के लिए अपनी खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है.

झील मेहता सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. इस बीच एक्ट्रेस की एक तसवीर पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे है. इस तसवीर में झील मिरर सेल्फी ले रही है. वो मिरर में देखते हुए मुस्कुरा रही है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही है. उनका यूं मुस्कुरा कर देखना फैंस को दीवाना बना रहा है.

वहीं, उनकी एक और तसवीर है, जिसमें वो ब्लैक कलर के टॉप में नजर आ रही है. उनके बाल खुले है और उन्होंने पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है. इस तसवीर में उनकी आंखें बेहद सुन्दर लग रही है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. ये तसवीर उन्होंने पिछले साल अपने बर्थडे पर शेयर किया था.

https://www.instagram.com/p/B4xVgeBFgPC/

Also Read: Kasautii Zindagi Kay फेम ‘प्रेरणा’ ने पूल में दिया बोल्ड पोज, एरिका फर्नांडिस का हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल

फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे है और कमेंट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी आंखें काफी कुछ कह रही है. एक ने लिखा, आपका मैं बचपन से फैन हूं. प्लीज मेरे मैसेज का रिप्लाई कर दो. एक ने लिखा, आपको शो में बहुत मिस करते है. एक ने लिखा, आपकी स्माइल बहुत जानलेवा है. एक ने लिखा, टप्पू के साथ एक बार फिर से वापस शो में आ जाओ.

Also Read: मोनालिसा ने नेहा कक्कड़ के ‘शोना शोना’ सॉन्ग पर पति संग किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

झील 9 साल की उम्र से तारक शो से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. रियल लाइफ में भी सोनू काफी होनहार हैं. झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. झील ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झील फिलहाल एमबीए कर रही हैं. साथ ही बताया जाता है कि वो मटरफ्लाए नाम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव का काम भी कर रही हैं.

Also Read: रिलीज होते ही तहलका मचा रहा सपना चौधरी का नया गाना ‘नलका’, आप भी देखिए धूम मचाता ये VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें