16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ की बोल्‍ड तसवीर ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल, फैंस बोले – टप्‍पू सेना आपको…

taarak mehta ka ooltah chashmah jheel mehta aka young sonu bhide bold and hot photo in makeup viral fans comment tappu sena aapko know reason for quitting taarak show bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के फेवरेट शो में एक है. शो का हर किरदार लोगों से जुड़ गया है. शो के पुराने किरदारों को भी लोग भूले नहीं है. इस शो में में सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jheel mehta, sonu : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के फेवरेट शो में एक है. शो का हर किरदार लोगों से जुड़ गया है. शो के पुराने किरदारों को भी लोग भूले नहीं है. इस शो में में सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था. हालांकि कुछ कारणों के वजह से झील ने शो छोड़ दिया था. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वहीं, एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के लिए अपनी खूबसूरत तसवीरें पोस्ट करती रहती है.

अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत और बोल्‍ड लग रही हैं. उन्‍होंने हैवी आई मेकअप किया है जो उनके लुक को और ग्‍लैमरस बना रहा है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था,’ फीलिंग कलरफुल, क्योंकि वीकेंड बस आने ही वाला है! कलर के पॉप के साथ इस लुक को बनाने में बहुत मज़ा आया.’ उनकी इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस तसवीर को झील मेहता ने नंवबर में शेयर की थी. लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ सोनू तारक मेहता में आप हमारे फेवरेट हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप कितना बदल गई हो सोनू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हम और टप्‍पू सेना आपको बहुत मिस कर रही है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई तो एंबुलेस बुला लो यार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप स्‍वर्ग की अप्‍सरा हो.’ एक्‍ट्रेस की यह तसवीर तेजी से वायरल हो रही है.

Also Read: श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने नये अंदाज में कराया बोल्ड फोटोशूट, अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर लगा रही आग

झील 9 साल की उम्र से तारक शो से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. टप्‍पू सेना के बाकी दूसरे बच्‍चों के साथ उनके किरदार को भी खूब पसंद किया गया था. रियल लाइफ में भी सोनू काफी होनहार हैं. झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. झील ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

Also Read: सपना चौधरी के नये सॉन्‍ग ‘नजर लग जाएगी’ ने मचाया तहलका, आप भी देखिए हरियाणवी डांसर का ये जबरदस्‍त VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झील फिलहाल एमबीए कर रही हैं. साथ ही बताया जाता है कि वो मटरफ्लाए नाम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव का काम भी कर रही हैं. झील मेहता सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत तसवीरें मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें