TMKOC: ‘दयाबेन’ के रोल के लिए काजल पिसल ने दिया ऑडिशन, नहीं हुई सेलेक्ट, बोली- मेकर्स से कोई कॉल नहीं आया

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रोल के लिए शो सिर्फ तुम फेम काजल पिसल ने दिया था. काजल पिसल ने बताया कि उन्हें मेकर्स से कोई कॉल नहीं आया. काजल बोली, जब मुझे उनका कोई फोन नहीं आया, तो मुझे लगा कि बात नहीं बनी.

By Divya Keshri | November 11, 2022 11:00 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी काफी समय से गायब है. बीच-बीच में उनके वापसी को लेकर खबरें आती रहती है, जिससे फैंस के मन में एक उम्मीद जगती है. इस बीच मेकर्स नयी दयाबेन के लिए लगातार ऑडिशन ले रहे है. इसी क्रम में एक्ट्रेस काजल पिसल ने ऑडिशन दिया. हालांकि इसके लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ और इसपर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.

दयाबेन के रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने दिया ऑडिशन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी की जगह लेना किसी के लिए आसान नहीं है. इस रोल को करने के लिए कई एक्ट्रेसेस इच्छा जता चुकी है. कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने इसके लिए ऑडिशन दिया था. अब इस किरदार के शो सिर्फ तुम फेम काजल पिसल ने दिया. उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, हां, मैंने अगस्त में इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था. मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती थी क्योंकि मैं सिर्फ एक ऑडिशन के लिए गई थी. कुछ भी तय नहीं हुआ.

काजल पिसल ने कही ये बात

काजल पिसल ने बताया कि उन्हें मेकर्स से कोई कॉल नहीं आया. काजल बोली, जब मुझे उनका कोई फोन नहीं आया, तो मुझे लगा कि बात नहीं बनी. एक्ट्रेस ने ये बात भी क्लियर कर दी कि, अगर कुछ कुछ प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर ये सोच रहे है कि वो दयाबेन का रोल निभा रही है, तो ऐसा नहीं है. वो नये शोज के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Amit Bhatt ने ‘बापूजी’ के रोल के लिया था इतना बड़ा रिस्क,जानिए पूरी बात
साल 2017 में दिशा ने शो से लिया था ब्रेक

दिशा वकानी ने साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था. उन्होंने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की. कुछ समय पहले ही दिशा एक बार फिर से मां बनी. इस बारे में उनके भाई मयूर वकानी ने बताया था. बता दें कि दिशा ने मयूर पाडिया से शादी की है और उनकी पहले से एक बेटी भी है.

Next Article

Exit mobile version