9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जानें एक एपिसोड से कितना कमाते हैं दयाबेन के भाई ‘सुंदरलाल’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Mayur Vakani Salary, Dayaben : तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया है. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से यानी जेठालाल (Jethalal) से लेकर मयूर वकानी (Mayur Vakani) यानी सुंदर (Sundarlal) हरकोई लोगों को फेवरेट है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Mayur Vakani Salary: तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया है. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से यानी जेठालाल (Jethalal) से लेकर मयूर वकानी (Mayur Vakani) यानी सुंदर (Sundarlal) हरकोई लोगों को फेवरेट है. मयूर वकानी शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) के भाई का किरदार निभा रहे हैं.

इनदिनों शो के पुराने एपिसोड प्रसारित किए जा रहे हैं और इसके किरदार हमेशा की तरह चर्चा में बने हुए है. क्‍या आपको पता है मयूर वकानी यानी सुंदरलाल को एक एपिसोड के लिए कितनी रकम मिलती है. अब इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है.

कितनी है फीस

कोईमाई की रिपोर्ट के अनुसार, मयूर वकानी को हर एपिसोड के 20 हजार रुपए मिलते हैं. मयूर की शो में छोटी ही भूमिका निभाते हैं. ऐसे में देखा जाए तो उन्‍हें अच्‍छी रकम मिलती है. मयूर वकानी रीयल लाईफ में भी दिशा के भाई है. ऑनस्‍क्रीन केमेस्‍ट्री बताती है कि दोनों के बीच एक खूबसूरत बॉन्डिंग है.

जेठालाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है.

Also Read: TMKOC : क्‍या टूट जाएगी जेठालाल की दोस्‍ती, शो को अलविदा कह सकता है ये किरदार !

चंपकलाल जी

तारक मेहता में अमित भट्ट जेठालाल के बाबू जी चंपकलाल का किरदार निभा रहे है. अमित इस सीरीयल के अलावा टीवी शो खिचड़ी,यश बॉस, चुपके-चुपके, गपशप कॉफी शॉप जैसे कई टीवी शोज़ में भी काम कर चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो हर‍ एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपये लेते हैं.

तारक मेहता

शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फीस की बात करें तो शैलेश भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बराबर ही फीस लेते हैं. वह भी हर एपिसोड के लिए मेकर्स को 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. .वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें