TMKOC: क्या अकेले रह जायेंगे जेठालाल के दोस्त, शो छोड़ सकती हैं ये अभिनेत्री
taarak mehta ka ooltah chashmah know anjali bhabhi aka neha mehta quit the show: टीवी का चर्चित टीवी सीरीयल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) लंबे समय से इस शो से गायब हैं. अब एक और किरदार ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अंजली भाभी (Anjali) की भूमिका निभाने वालीं नेहा मेहता (Neha Mehta) आनेवाले दिनों में शो का हिस्सा नहीं होंगी.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Neha Mehta: टीवी का चर्चित टीवी सीरीयल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) लंबे समय से इस शो से गायब हैं. अब एक और किरदार ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अंजली भाभी (Anjali) की भूमिका निभाने वालीं नेहा मेहता (Neha Mehta) आनेवाले दिनों में शो का हिस्सा नहीं होंगी.
स्पॉटब्वॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा, नेहा मेहता ने अपना निर्माताओं को अपना निर्णय पहले ही बता दिया है. वह अब सेट पर रिपोर्ट नहीं कर रही हैं. कहा तो यह भी जा रहा है अंजली भाभी अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी.
बता दें कि नेहा शो के साथ तब से जुड़ी हैं जब से यह शो शुरू हुआ और इस सीरीयल में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया. नेहा शो में तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जो एक डायटीशियन की भूमिका में हैं और तारक के लिए डाइट भोजन बनाती रहती हैं जिससे वह काफी परेशान भी होते हैं. हालांकि दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है.
बता दें कि शो में अंजलि को प्यार करने वाली और स्ट्रिक्ट पत्नी के रूप में देखा जा सकता है. शो में शादीशुदा दिखने वाली अंजली ने असल जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. लेकिवन अंजली अपने भावी पति के बारे में यह जरूर कहती हैं कि उन्हें ऐसा पति चाहिए, जो रिलेशन को गंभीरता से लेता हो.
Also Read: TMKOC: ‘अंजलि भाभी’ से लेकर ‘बबीता जी’ तक, शो के इन किरदारों ने अभी तक नहीं की है शादी
काफी साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था. उसके बाद उन्होंने ‘भाभी’ में काम किया था और नेहा ने इस सीरियल में एक साल काम किया. इसके बाद नेहा ने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया.
नेहा मेहता ने गुजराती फिल्म में भी काम किया और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में उन्होंने काम किया था और 2003 में तेलुगू फिल्म धाम में नज़र आ चुकी हैं. यहां तक की संजय दत्त स्टारर फिल्म ईएमआई में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला के वकील के किरदार का काम किया था.
posted by: Budhmani Minj