Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. जेठालाल से माधवी तक शो को हर किरदार प्रशंसकों को फेवरेट है. शो में माधवी का किरदार निभानेवाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी बेटी ने सीबीएसई के 12वीं में 93 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.
सोनालिका ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने बेटी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ उसकी मां होने पर गर्व है… 12 वीं का रिजल्ट… ऐसे ही आगे बढ़ो गुंडाबाबू… हमेशा मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है.’
बता दें कि शो में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाती हैं. सोनालिका जोशी का प्यारा अंदाज सबको भाता है. वह एक मराठी महिला का रोल निभा रहीं हैं और असल जिंदगी में भी माधवी मराठी परिवार से है. तारक मेहता से माधवी 11 साल से जुड़ी हुई हैं. शो में वो सिंपल किरदार में नजर आती हैं और साड़ी पहने दिखती हैं. उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आती है. सीरियल में वो अचार-पापड़ का बिजनेस भी करती हैं.
Also Read: TMKOC : जेठालाल ने बताया – सेट पर बदल गया माहौल, मास्क पहने लोग और…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी असल जिंदगी में वो बेहद बोल्ड है. अक्सर एक्ट्रेस अपनी बोल्ड तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. वहीं, अलग- अलग आउटफिट्स में फोटोशूट कराने का शौक रखने वाली सोनालिका गाड़ियों की भी बेहद शौकीन है. कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की जिसमें वो अपनी नई गाड़ी के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है. सोनालिका फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. उनके पति का नाम समीर जोशी है उनकी एक बेटी आर्या जोशी है.
बता दें कि सोनालिका जोशी का जन्म महाराष्ट्र में 5 जून 1976 में हुआ था. सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. इसके अलावा सोनालिका कई मराठी फिल्मों और कई विज्ञापनों में भी काम किया है.
Posted By: Budhmani Minj