TMKOC: फैंस के लिए खुशखबरी, शो में ‘दयाबेन’ की होगी वापसी, लॉकडाउन के बाद शो में आएंगी नजर!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी जगत का काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है. इस सीरियल के किरदार अपनी अलग-अलग स्टाइल से लोगों को खूब हंसाते है. लंबे वक्त से शो से दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन गायब हैं. अब खबर आ रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दिशा शो में दोबारा एंट्री कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 10:18 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी जगत का काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है. इस सीरियल के किरदार अपनी अलग-अलग स्टाइल से लोगों को खूब हंसाते है. लंबे वक्त से शो से दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन गायब हैं. अब खबर आ रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दिशा शो में दोबारा एंट्री कर सकती हैं.

Also Read: TMKOC: शो के जेठालाल से लेकर माधवी भाभी तक, जानिये इनके परिवार से जुड़ी बातें…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शो की जान ‘दयाबेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी की एक बार फिर वापसी हो सकती है. तारक मेहता शो अगले महीने अपने 12 साल पूरे कर लेगा और ऐसा लगता है कि इस खास मौके पर मेकर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियमों में ढील देते हुए टीवी और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. जिसके बाद प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी. वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स दिशा वाकनी यानी दयाबेन को शो में वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दयाबेन को अप्रोच भी किया है.

अगर ऐसा होता है तो फैंस की इच्छाएं जल्द ही पूरी हो सकती हैं और वो दोबारा से दयाबेन को शो में सबको हंसाते हुए देख पाएंगे. बता दें साल 2017 में एक्ट्रेस दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद ये खबरें आई थीं कि दिशा पटानी ने शो को छोड़ दिया है. हालांकि एक बार फिर उनकी एंट्री की खबरें सुनकर फैन्स को काफी एक्साइटमेंट होगी.

बता दें कि इस शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है. दयाबेन की गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया. असल में दिशा वकानी ने मयूर पंड्या से साल 2015 में शादी की हैं. मयूर मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट है. उन दोनों की एक बेटी भी है. एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी लवस्टोरी बताते हुए कहा, ‘मिले तो थे हम लोग, लेकिन किसी के जरिए हमारी मुलाकात नहीं हुई थी. एक चीज थी जिसके जरिए हम मिले थे और कुछ समय तक हम दोनों मिलते रहे. फिर हमने शादी करने का फैसला लिया था.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version