Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में ये अभिनेत्री होंगी नई रोशन सिंह सोढ़ी, बोली- यह भूमिका निभाने के लिए…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बीते कई महीनों से रोशन सोढी की पत्नी नजर नहीं आ रही थी. अब फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मोनाज मेवावाला की सीरियल में एंट्री होने वाली है. वह रोशन की पत्नी का किरदार निभाएंगी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर कैरेक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. शो ने 2008 में सब टीवी पर अपनी शुरुआत की थी, जिसमें दिलीप जोशी और दिशा वकानी क्रमशः जेठालाल और दयाबेन की भूमिका में थे. पोपटलाल और भिड़े जैसे कैरेक्टर सबको काफी अच्छे लगते है. सीरियल इन-दिनों लगातार सुर्खियां बटौर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमे दिखाया गया कि दिवाली के मौके पर दयाबेन की एंट्री होने वाली है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, जिससे जेठालाल और टप्पू के साथ-साथ फैंस काफी ज्यादा दुखी हो गए. वे शो को बायकॉट और बंद करने की मांग करने लगे. अब दयाबेन से पहले तारक मेहता में एक नई हसीना की एंट्री होने वाली है. जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी.
दयाबेन से पहले सीरियल में इस हसीना की होगी एंट्री
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बीते कई दिनों से मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी दिखाई नहीं दे रही थी. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो को छोड़ दिया था. उन्होंने मेकर्स पर कई इल्जाम भी लगाए थे. अब मिसेज रोशन के रूप में मोनाज मेवावाला का स्वागत करता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता, असित कुमार मोदी ने मोनाज़ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा, “हम मोनाज़ मेवावाला को पाकर बहुत खुश हैं. अभिनय के प्रति उनकी प्रतिभा और जुनून निस्संदेह चरित्र और शो में एक नया आयाम जोड़ देगा.” हम TMKOC परिवार में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं.
मोनाज मेवावाला ने मिसेज रोशन बनने पर तोड़ी चुप्पी
अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, मोनाज़ मेवावाला ने साझा किया, “मैं टीएमकेओसी परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित और गौरवान्वित हूं. मुझे यह भूमिका पसंद है और इस अवसर के लिए असित कुमार मोदी की आभारी हूं. मैं इस किरदार में अपनी पूरी ऊर्जा और दिल लगाऊंगी.” पहले मोदी के साथ काम करने के बाद, मुझे पिछले 15 वर्षों से प्रत्येक TMKOC सदस्य के प्रति उनका जुनून और समर्पण पसंद है. मुझे यकीन है कि सभी TMKOC फैन मुझे अपना प्यार और समर्थन देंगे.”
मोनाज रोशन ने जेनिफर को किया रिप्लेस
मोनाज रोशन के कैरेक्टर में अपनी अनूठी प्रतिभा और ऊर्जा लाएंगी और देश भर के फैंस के लिए देखने के अनुभव को और समृद्ध करेंगी. मोनाज ने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की जगह ली है, जिन्होंने 13 साल तक मिसेज रोशन की भूमिका निभाई थी. निर्माताओं के साथ अनबन के बाद उन्होंने इस साल अप्रैल में शो छोड़ दिया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है, जो पहली बार 2008 में प्रसारित हुआ था और अब 3900 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15वें वर्ष में है.