मुश्किल में फंसे तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

पुलिस ने शो के एक अभिनेता की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

By Divya Keshri | June 20, 2023 8:49 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को काफी पसन्द आता है. शो में अबतक कई किरदार बदले गए, लेकिन उसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई. कुछ दिन से शो किसी और वजह से चर्चा में है. अभिनेत्री ने शो के निर्माता असित कुमार मोदी के खिलाफ मानसिक और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. अब इसपर अपडेट आया है. मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने दर्ज की FIR

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया पवई पुलिस ने शो के एक अभिनेता की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक्ट्रेस ने रखी थी अपनी बात

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था असित मोदी ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. एक्ट्रेस ने कहा था, “शुरुआत में, मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन अब बहुत हो गया अब मैं इसे और नहीं सहूंगी. बता दें कि एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक शो से जुड़ी हुई थी.

Also Read: Adipurush Box Office Collection Day 4: प्रभास की ‘आदिपुरुष’ मंडे टेस्ट में हुई फेल, चौथे दिन गिरा कलेक्शन

असित कुमार मोदी ने कही थी ये बात

निर्माता असित कुमार मोदी ने पहले कहा था कि, “हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. चूंकि हमने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, इसलिए वह आधारहीन आरोप लगा रही है. वहीं, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने कहा था, एक्ट्रेस ने पूरी टीम के साथ बदसलूकी की थी.

Next Article

Exit mobile version