Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Nattu Kaka Surgery, Ghanashyam Nayak: दर्शकों को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बीच प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई कि शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब खुद नट्टू काका ने खुलासा किया कि उन्हें क्या परेशानी हुई है.
वरिष्ठ अभिनेता को सूचक अस्पताल, मलाड में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले उनकी गर्दन में एक गांठ का पता चला था और इससे वे असहज महसूस कर रहे थे. अब स्पॉब्टवॉय को दिये एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि क्या परेशानी हुई है.
मुझे आईसीयू में रखा जायेगी
घनश्याम नायक ने सर्जरी से पहले स्पॉब्टवॉय को दिये एक इंटरव्यू में कहा,’ मुझे दो दिन से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आज 3 बजे मेरी सर्जरी होगी. कुछ समय पहले मेरी गर्दन में एक गांठ का पता चला था लेकिन यह बढ़ रहा है और यह मुझे असहज महसूस कर रहा है. सर्जरी प्रमुख है और 3-4 घंटे तक चलेगी. मुझे आईसीयू में रखेंगे और मुझे एक सप्ताह यहां बिताना होगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि वह मेरे लिए चीजें आसान कर देंगे. मैं सकारात्मक हूं. मैं सभी प्रशंसकों से मेरे लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करना चाहता हूं.
शूटिंग की परमिशन मिलने पर घनश्याम हुए थे खुश
सूत्रों के मुताबिक घनश्याम नायक की मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है. वहीं, हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद घनश्याम नायक इस खबर से काफी खुश हुए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए नये जन्म जैसा है. मैं खुश हूं कि हम फिर से शूटिंग शुरू कर सकेंगे. अगर तुरंत नहीं तो एक या दो महीने में तो जरूर शूटिंग शुरू कर लेंगे.
इन फिल्मों में किया है काम
बता दें कि घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है. घनश्याम ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी आदि में काम किया है. वह इंडस्ट्री से पिछले 55 सालों से जुड़े हुए हैं. वे साल 2008 से ही तारक मेहता शो का हिस्सा हैं. नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने 350 से ज्यादा हिंदी सीरियल और 200 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया है. कई लोग नहीं जानते कि उन्होंने 7 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू किया था. उन्होंने 1960 की फिल्म मासूम में चाइल्ड आर्टिस्ट बतौर काम किया था.
Posted By: Budhmani Minj