Loading election data...

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं नट्टू काका? एक्टर घनश्याम नायक ने बताई पूरी सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. आज भी फैंस शो को बड़े दिलचस्पी के साथ देखते है. शो में जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका का किरदार घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak)निभाते हैं. घनश्याम को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि वो इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. इस पर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 7:47 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. आज भी फैंस शो को बड़े दिलचस्पी के साथ देखते है. शो में जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका का किरदार घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak)निभाते हैं. घनश्याम को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि वो इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. इस पर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

घनश्याम नायक ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया है और कहा कि वो आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहे. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि लोग इतना नकारात्मक क्यों सोचते हैं. वो ऐसी बातें क्यों फैलाते हैं. मैंने शो से कोई ब्रेक नहीं लिया है. ये ऐसा समय है कि हर कोई मजबूर है. सीनियर आर्टिस्ट शूटिंग करने के लिए महाराष्ट्र के बाहर नहीं जा रहे हैं.’

आगे वो कहते है, ‘मुझे कोई परेशानी नहीं है. मैं किसी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहा. मैं घर पर खूब मजे कर रहा हूं. मेरे बच्चे ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. मुझे ये सब देखकर खुशी होती है कि हम किसी के काम आ रहे हैं. मैं बेरोजगार नहीं हूं.’

Also Read: Bollywood & TV Updates : ‘हीरोपंती 2’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इंट्री, Saath Nibhaana Saathiya के प्रीक्वल में जिया मानेक आएंगी नजर

घनश्याम ने बताया कि, सब ठीक होते ही मैं जल्द से जल्द सेट पर वापसी करूंगा और लोगों का मनोरंजन करूंगा. बता दें कि तारक मेहता शो में घनश्याम साल 2008 से ही इसका हिस्सा है और अभी तक वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंटरटेन कर रहे है. उन्हें शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है.

गौरतलब है कि नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी आदि में काम किया है. इसके अलावा वो 350 से ज्यादा हिंदी सीरियल और 200 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके है.

Next Article

Exit mobile version