Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दिशा वकानी को टक्कर देने आ गई नई दया भाभी! चाल-ढाल देख जेठालाल कंफ्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर उम्र के लोगों का फेवरेट शो है. इस शो के सभी कलाकार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.

disha vakani | instagram

logo_app

शो के सबसे चर्चित जेठालाल और दया भाभी की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. जेठालाल की पत्नी दयाबेन की मासूमित के लोग आज भी कायल हैं. दयाबेन इन दिनों भले ही शो में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन फैंस उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

New Dayaben | instagram

logo_app

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन-दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नई दया भाभी नजर आ रही है. वीडियो को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है.

New Dayaben | instagram

वीडियो में एक नन्ही दया बेन नजर आ रही है. ये बच्ची हु-ब-हु दया भाभी की तरह ही लग रही हैं. उनका लुक, मेकअप और एक्टिंग बिलकुल दया जैसा लग रहा है. इस दया को देखकर जेठालाल भी कंफ्यूज है.

New Dayaben | instagram

वीडियो में देख सकते हैं कि ये बच्ची दिशा वकानी के एक सीन को कॉपी करते हुए कहती है, 'अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है, नवरात्रि का. इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं. बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!'

daya bhabhi | instagram

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची का नाम सुमन है, जो महज 9 साल की है. यह दिशा वकानी की फैन है.

daya bhabhi | instagram

बता दें कि दया भाभी (दिशा वकानी) पिछले लंबे समय से शो से गायब है. उनकी कमी फैंस के साथ-साथ स्टॉर कास्ट को भी खलती है.

daya bhabhi and jethalal | instagram