TMKOC: लंबे इंतजार के बाद तारक मेहता शो शुरू, पहले ही एपिसोड में भिड़े से नाराज हुए डॉ. हाथी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग शुरू हो गई है. अब शो के नये एपिसोड टेलिकास्ट होने शुरू हो गए हैं. एक लंबे इंतजार के बाद दर्शक रात 8:30 बजे से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड देख सकते है. वहीं, फैंस फिर से अपने फेवरेट कैरेक्टर्स को टीवी पर देखकर बहुत खुश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 2:59 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah new episode: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग शुरू हो गई है. अब शो के नये एपिसोड टेलिकास्ट होने शुरू हो गए हैं. एक लंबे इंतजार के बाद दर्शक रात 8:30 बजे से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नये एपिसोड देख सकते है. वहीं, फैंस फिर से अपने फेवरेट कैरेक्टर्स को टीवी पर देखकर बहुत खुश है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है जेठालाल से. जेठालाल अपनी छत पर होते है, जैसे ही वो बबीता जी को देखते है औऱ उनसे बात करने की सोचते है. वैसे ही बबीता जी अपने घर के अंदर चली जाती है. इस तरह जेठालाल उनसे बात नहीं कर पाता है. उसके बाद आत्माराम भिड़े सोसायटी ग्राउंड में रोजाना की तरह सुविचार लिखने जाते हैं. वो ब्लैकबोर्ड पर लिखते हैं- ‘पुलिस, वकिल, डॉक्टर से जितना दूर रहो उतना अच्छा है.’

ये सुविचार पढ़कर डॉ. हाथी नाराज हो जाते हैं. जिसके बाद वो सोसायटी छोड़कर जाने की भी बात करते हैं. नाराज डॉ. हाथी को देखकर तारक मेहता उन्हें इसका मतलब समझाते है. तारक मेहता उन्हें बताते हैं कि इस सुविचार का मतलब है कि इंसान को अनुशासित जीवन जीना चाहिए ताकी वो इन तीनों से दूर रहे. जिसके बाद डॉ. हाथी भिड़े से माफी मांगते है.

Also Read: TMKOC: ‘अंजलि भाभी’ से लेकर ‘बबीता जी’ तक, शो के इन किरदारों ने अभी तक नहीं की है शादी

शो की अपकमिंग प्लॉट की बात करें तो, ऐसी खबरें हैं कि आज रात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी बेहद परेशान दिखाई देंगे. क्योंकि जेठालाल गोकुलधाम सोसाइटी में अपने बापूजी को ढूंढते दिखे, जो कि कहीं भी नहीं मिल रहे हैं. तनाव में आकर जेठालाल, अपने पिता को खोजने के लिए सोसाइटी के गेट का ताला तोड़ने की कोशिश करते हैं. तभी मंदर चंदवाडकर उर्फ भिड़े उन्हें पकड़ लेते हैं और कोरोना वायरस लॉकडाउन में बाहर जाने से रोकते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने शूटिंग एक्‍सपीरीयंस साझा किया. उन्‍होंने बताया,’ लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू की, तो दो दिनों तो ऐसा लगा जैसे हम एक अस्पताल में शूटिंग कर रहे हैं, क्योंकि चारों ओर सैनिटाइज़र की तेज गंध थी, हर कोई मास्क पहने हुए था. हमने सोचा ऐसे हालात में कॉमेडी कैसे कर पाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि स्थिति ऐसी है कि हम कुछ नहीं कर सकते है और हमें इसके लिए अनुकूल होना चाहिए. हम अपने स्तर से पूरी कोशिश करते हैं कि यह हमारे काम को नुकसान न पहुंचाए और हम लोगों को पहले की तरह एंटरटेन कर सकें.’

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version