17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी’ या ‘नयी सोनू’? पलक का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हॉट अदाएं, तो निधि का बोल्ड फोटोशूट… PHOTOS

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah nidhi bhanusali, sonu, Sonu Bhide Aka Palak Sidhwani : टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू के किरदार से फेमस हुई निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड स्टाइलिश हैं. निधि शो छोड़ चुकी है, लेकिन उनका क्रेज अब तक फैंस के बीच देखने को मिलता है. वहीं, अब सोनू का किरदार पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) निभाती हैं. बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस दर्शकों की चहेती बन गई हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah nidhi bhanusali, sonu, Sonu Bhide Aka Palak Sidhwani : टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू के किरदार से फेमस हुई निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड स्टाइलिश हैं. निधि शो छोड़ चुकी है, लेकिन उनका क्रेज अब तक फैंस के बीच देखने को मिलता है. वहीं, अब सोनू का किरदार पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) निभाती हैं. बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस दर्शकों की चहेती बन गई हैं.

निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं उनकी फैन फ्लोविंग भी तगड़ी हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीर मौजूद है, जिनमें वो ग्लैमरस दिखती है. हर तसवीर अलग और खास है. कभी बिकिनी तो कभी पूल में मस्ती करते हुए उनकी फोटोज दर्शकों को खूब पसन्द आती है.

एक्ट्रेस शो से निकलने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट देती रहती है. कुछ महीने पहले निधि ने सेप्टम पियर्सिंग करवाई थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. सेप्टम पियर्सिंग यानी नाक के नीचे दोनों छेदों के बीच वाली जगह पर छेद कराकर ज्वेलरी पहनना.

वहीं, सोनू का किरदार अब निधि भानुशाली की जगह पलक सिधवानी निभा रही है. पलक बेहद खूबसूरत है और इस बात की गवाही उनकी तसवीरें देते है. हर ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल लगती है. पलक कभी एथनिक, कभी ट्रांसपेरेंट ड्रेस तो कभी वेस्टर्न लुक से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. उनकी हर तसवीर पर लाखों लाइक्स और खूब सारे कमेंट्स है.

पलक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कुछ ऐड-फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के लीड़ रोल वाली वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें डांस करना बेहद पसन्द है और वो डांस क्लास भी जाती है. निधि भानुशाली ने कम समय में तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में अपने किरदार सोनू से दिल जीत लिया है.

Also Read: ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय का ऑरेंज ड्रेस में जबरदस्त फोटोशूट, हॉट तसवीर देख फैंस बोले- ‘मेरा दिल आपके…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें