Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी में कहर बरपाती नजर आईं ‘पुरानी सोनू’, एक्ट्रेस का ये हॉट अवतार आपने नहीं देखा होगा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, nidhi bhanusali, sonu, nidhi bhanusali bikini photo : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. निधि शो में पहले सोनू का किरदार निभाती थी. हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तसवीरों और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस से वो जुड़ी रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 8:29 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, nidhi bhanusali, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. निधि शो में पहले सोनू का किरदार निभाती थी. हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तसवीरों और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस से वो जुड़ी रहती है.

निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में निधि एक्ट्रेस कलरफुल बिकिनी पहनकर पानी में छलांग लगाती नजर आ रही हैं. उनका ये बोल्ड अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. वीडियो में पानी में वो मस्ती करते हुए दिख रही है. उनके साथ एक डॉगी और एक श्ख्स भी है. निधि का ये वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो को शेयर कर निधि ने लिखा, ‘दूसरा दिन 2021…@penchokutti का पानी में तैरने का पहला मौका.’ एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. करीब 16 घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो पर अबतक 92,198 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ये जरूर उस टप्पू की शरारत है.’ एक ने लिखा, ‘कितना बदल गई ये सोनू.’ एक ने लिखा, ‘कहां गए भिड़े मास्टर के संस्कार.’ एक ने लिखा, ‘आप काफी हॉट लग रही है.’ वहीं कई यूजर्स उनके बोल्ड लुक की भी तारीफ कर रहे है.

Also Read: रेड या पिंक? कौन सी बिकिनी में हिना खान लग रही हैं हॉट एंड स्टाइलिश?

असल जिंदगी में निधि काफी स्टाइलिश औऱ खूबसूरत है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. शो से निकलने के बाद निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती है. कुछ महीने पहले निधि ने सेप्टम पियर्सिंग करवाई थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. सेप्टम पियर्सिंग यानी नाक के नीचे दोनों छेदों के बीच वाली जगह पर छेद कराकर ज्वेलरी पहनना.


Also Read: अब किसका दिल तोड़ रही है शहनाज गिल? देखिए ये शानदार VIDEO औऱ खुद जानिए

बता दें कि सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था. हालांकि झील ने 4 साल के बाद शो छोड़ दिया था. जिसके बाद तारक शो में निधि भानुशाली की इंट्री हुई थी. निधि ने बहुत कम समय में ही दर्शकों का प्यार जीत लिया था और अपनी अलग पहचान बना ली थी. छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाकर खूब फैन फॉलोइंग हासिल किया था.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’ ने शेयर की 2021 की पहली तसवीर, बोल्ड तसवीर देख फैंस बोले- पूछो एक बार…

Next Article

Exit mobile version