Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बिकिनी पहने ‘पुरानी सोनू’ दिखीं काफी ग्लैमरस, फैंस बोले- अभी भिड़े को बोलता हूं… VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Nidhi Bhanusali video : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 12 सालों के बाद भी टीआरपी रेस में टॉप 5 में शामिल रहता है. इससे पता चलता है कि शो को लेकर अभी भी दर्शकों में दीवानगी बनी हुई है. तारक शो में सोनू भिड़े के किरदार से पॉपुलर हुई निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 10:44 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Nidhi Bhanusali video : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 12 सालों के बाद भी टीआरपी रेस में टॉप 5 में शामिल रहता है. इससे पता चलता है कि शो को लेकर अभी भी दर्शकों में दीवानगी बनी हुई है. तारक शो में सोनू भिड़े के किरदार से पॉपुलर हुई निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

निधि भानुशाली तारक शो छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट के बारे में जानना चाहते है. निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर वो लिखती है, हैप्पीनेस इज..जंगल के बीच में. वीडियो में निधि किसी जंगल में मस्ती करते हुए दिख रही है. बिकिनी पहने वो किसी नदी में तैरते हुए दिख रही है.

वीडियो में चारों तरफ घने लंबे पेड़ दिख रहे है और ये नजारा काफी खूबसूरत लग रहा है. कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 30,794 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है. इसपर कमेंट करते हुए एक इंस्टा यूजर लिखता है, सोनू तू बदल गई रे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, लेक में क्वीन. एक यूजर ने लिखा, अभी भिड़े को बोलता हूं.

Also Read: जब लंदन की सड़कों पर धनाश्री वर्मा ने Senorita गाने पर किया था धांसू डांस, वायरल हुआ ये VIDEO

इससे पहले निधि भानुशाली की एक तसवीर फैंस को काफी पसन्द आई थी, जिसमें वो कुर्सी पर बैठकर आराम करते हुए दिखी थी. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, घर पर मैजिक के साथ प्रयोग. साथ ही #lightpainting #lockdown2021 हैशटैग का इस्तेमाल किया था. इस फोटो पर फैंस ने जमकर कमेंट किया था.

गौरतलब है कि निधि भानुशाली असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश है और उन्हें गाने का भी बहुत शौक है. निधि की ग्लैमरस तसवीरों से उनका पूरा इंस्टाग्राम भरा पड़ा है. बता दें कि छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाया था. जिसके बाद उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था.

Exit mobile version