28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ की लेटेस्ट तसवीर आई सामने, समंदर किनारे दिखा ग्लैमरस अंदाज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah old sonu aka nidhi bhanusali looks glamorous in beach side photos actress quits show because on this reason fans comment this bud : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लागातार लोगों के दिल जीत रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. वहीं ऐसे किरदार भी हैं जो शो छोड़ चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Nidhi Bhanusali Photo : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लागातार लोगों के दिल जीत रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. वहीं ऐसे किरदार भी हैं जो शो छोड़ चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं. सोनू भिड़े का किरदार भी ऐसा ही है. सबसे पहले इस किरदार को झील मेहता ने निभाया था. इसके बाद शो में निधि भानुशाली ने एंट्री ली, हालांकि वो भी शो को अलविदा कह चुकी हैं.

अब निधि भानुशाली की लेटेस्ट तसवीर सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में वो अपने घर पर कुर्सी में बैठकर रिलेक्स करती नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने #lightpainting #lockdown2021 का इस्तेमाल किया है. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, जब आपका क्रश आपके सामने हो. एक और यूजर ने लिखा, हाय एक ही दिल है कितनी बार लूटोगी.

इसके अलावा निधि भानुशाली के फैन क्लब ने उनकी कुछ तसवीरें साझा की है जिसमें वो समंदर किनारे नजर आ रही हैं. वो इन तसवीरों में हॉट पैंट और व्हाइट टीशर्ट में नजर आ रही हैं. वो कैमरे को देखकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उनके साथ तसवीरों में एक शख्स में भी नजर आ रहे हैं. यूजर्स उनसे कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आपके साथ ये कौन है बताएं. कुछ यूजर्स ने उनसे पूछा कि साथ में कौन है ये भी फ्रेंड्स से शेयर कर सकती हो.

गौरतलब है कि, झील मेहता के बाद तारक शो में निधि भानुशाली की इंट्री हुई थी. उन्होंने बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था और अपनी अलग पहचान बना ली थी. छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी, जो बढ़ती ही जा रहा है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : नंदिनी की अतीत का सच जानकर क्या फैसला लेगी अनुपमा? खुलनेवाला है बड़ा राज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, निधि भानुशाली ने शो इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें. कुछ महीने पहले निधि ने सेप्टम पियर्सिंग करवाई थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. सेप्टम पियर्सिंग यानी नाक के नीचे दोनों छेदों के बीच वाली जगह पर छेद कराकर ज्वेलरी पहनना. हालिया तसवीर में भी सेप्टम पियर्सिंग लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें