Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पूरानी सोनू ने नहीं देखा है नई सोनू का एक भी एपिसोड, ये है वजह

Prabhat khabar Digital

logo_app

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टेलीविजन का सबसे पोपुलर शो में से एक है. शो के सभी केरेक्चर को दर्शक बेहद पसंद करते है.

palak sidhwani | instagram

logo_app

शो की सोनू यानि पलक सिद्धवानी सबकी चहेती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पुरानी सोनू यानि निधि भानूशाली ने अब तक पलक का एक भी एपिसोड नहीं देखा है.

nidhi bhanushali | instagram

logo_app

निधि ने कहा, पलक की एंट्री जबसे शो में एंट्री हुई है, तब से मैंने एक भी एपिसोड नहीं देखा है. पलक की एंट्री से मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं हुई थी. मुझे लगता है कि उन्हें सोनू के किरदार में बहुत ही अच्छा व्यक्ति मिला है.

palak sidhwani | instagram

निधि ने कहा कि मैं और पलक अच्छे दोस्त है, हमने कई पार्टियां साथ में की है. रियल लाइफ में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

nidhi bhanushali | instagram

निधि और पलक दोनों ही रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है. दोनों के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फौलोइंग है. दोनों की फोटोज मिनटो में वायरल हो जाती है.

palak sidhwani | instagram

तारक मेहता में निधि भानुशाली ने सोनू भिड़े का किरेदार निभाया था. साल 2019 में उन्होंने शो को अलविदा कहा। इसके बाद नई सोनू उर्फ पलक सिद्धवानी की शो में एंट्री हुई थी.

nidhi bhanushali | instagram

आपको बता दें कि निधि भानुशाली को रोड ट्रिप करना काफी पसंद है. वहीं आने वाले समय में वह फिल्ममेकिंग करियर की ओर फोकस करना चाहती है.

nidhi bhanushali | instagram