तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 12 सालों से लोगों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. शो में टप्पू का किरदार राज अनादकट प्ले करते हैं.
Raj Anadkat | instagram
सोनू का रोल पलक सिधवानी तारक शो में निभाती हैं और उन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है.
Palak Sidhwani | instagram
एक इंटरव्यू में पलक ने खुलासा किया था कि मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं. हम दोनों में केवल प्रोफशनल बॉन्ड है. सेट पर करीब 80 लोग होते हैं और जरूरी नहीं कि आपकी सभी से दोस्ती हो.
tmkoc fan page | instagram
इसपर पलक ने आगे बताया था कि, स्क्रीन पर जो नजर आता है वो सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार है. यह ऐसा ही है कि आप ऑफिस में काम करते हैं तो सभी के पक्के दोस्त नहीं कहलाने लगते. यही वजह है कि मै और राज अच्छे दोस्त नहीं हैं.'
Palak Sidhwani | instagram
पलक ने ये भी कहा था कि हम एक प्रोफेशनल बॉण्ड शेयर करते हैं और हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं होती है. इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि राज और मैं एक अच्छे रिलेशनशिप को शेयर नहीं करते. वह मेरा वर्किंग पार्टनर है.
tmkoc fan page | instagram
पलक, गोगी, कुश (गोली) और अजहर (पिंकू) के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. पलक का नाम गोली के साथ जुड़ चुका हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था.
tmkoc fan page | instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू सेना की मस्ती दर्शकों को काफी पसन्द है. हालांकि इसमें टप्पू का किरदार सबसे पहले भव्य गांधी और सोनू का रोल झील मेहता ने निभाया था.
tmkoc fan page | instagram