Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Popatlal Aka Shyam Pathak : सब टीवी पर साल 2008 में शुरू हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज भी लोगों में खासा लोकप्रिय है. शो में अपने अभिनय से लोगों के दिल में पोपटलाल ने खास जगह बना ली है. पोपटलाल का किरदार एक्टर श्याम पाठक (Shyam Pathak) शो में निभा रहे है. लेकिन क्या आपको मालूम है शो में शादी करने को बेताब दिखने वाले पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा है. चलिए आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
कुछ ऐसी है पर्सनल लाइफ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल कुंवारे हैं, लेकिन एक्टर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं. श्याम पाठक के तीन बच्चे भी हैं. एक्टर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके हैं. यहीं उन्हें अपनी साथी रेशमी से प्यार हुआ. आगे चलकर श्याम ने रेशमी से शादी कर ली. श्याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है. जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है. साल 2015 में वह अपने तीसरे बच्चे के पिता बने हैं.
अनुपम खेर के साथ भी किया है काम
‘तारक मेहता…’ के पोपटलाल यानी श्याम पाठक ने ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी की जॉइंट फैमिली’ और ‘सुख बाय चांस’ जैसे शोज में भी काम किया है. इसके अलावा पोपटलाल चाइनीज़ फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में काम किया था. साल 2007 में आई इस फिल्म में वह सुनार यानी जूलरी शॉपकीपर बने थे. फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले शॉपकीपर के किरदार में पोपटलाल यानी श्याम पाठक जंच गए थे. इस फिल्म में श्याम पाठक के अलावा बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी नजर आए थे.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata की ‘नायरा’ का बोल्ड लुक, शीशे के सामने खुद को निहारती दिखीं काफी ग्लैमरस
तारक शो में इतनी है फीस
पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक, एक्टर श्याम पाठक के पास 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. इसके साथ ही श्याम 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार के भी मालिक हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर एपिसोड के लिए श्याम पाठक उर्फ पोपटलाल करीब 60 हजार रुपए फीस लेते हैं.
शो से निकाल दिए गए थे पोपटलाल
दरअसल, श्याम पाठक मुंबई में ही थे. दिलीप ने श्याम को फोन किया और पूछा कि क्यो वो लंदन में परफॉर्म करने आएंगे. जिसके बाद श्याम बिना देर किए लंदन चले गए. वहीं, लंदन जाने से पहले श्याम ने प्रोडक्शन हाउस को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी. जब वो लंदन से शो करके वापस लौटे तो, उन्हे पता चला कि उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया है. जिसके बाद शो की पूरी टीम और प्रोड्यूसर से उन्होंने माफी मांगी, फिर उनकी शो में दोबारा वापसी हुई.