16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMkOC: ‘पोपटलाल’ को मिल गई दुल्हनिया, शो में आएगा नया ट्विस्ट! जानें वीडियो में एक्टर ने क्या कहा

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की शादी का इंतजार फैंस को काफी लंबे समय से है. पोपटलाल की शादी होते होते कई बार रह गई है. अब उनके लिए मेकर्स दुल्हनिया लेकर आ रहे है.

Taarak Mehta ka Ooltah Chashma: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma) में नये तारक मेहता की एंट्री हो गई है. मेकर्स ने अब शो को और दिलचस्प बनाने के लिए कमर कस लिया है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो इसमें पोपटलाल की दुल्हनिया की एंट्री होने वाली है. ये खबर जानकर फैंस जरूर खुश हो जाएंगे.

मिसेज पोपटलाल की एंट्री?

दरअसल, सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाम के एक फैन पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बाबूजी नये तारक मेहता का स्वागत करते है. वीडियो में पोपटलाल कहते है, शो में मिसेज पोपटलाल की एंट्री होने वाली है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/CifX3WdDdFl/
असल जिंदगी में शादीशुदा है पोपटलाल

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, वाह, अब आएगा मजा. एक अन्य ने लिखा, फाइनली पोपटलाल को अपनी दुल्हनिया मिल जाएगी. बता दें कि सीरियल में पत्रकार पोपटलाल का रोल निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में शादीशुदा है. उनकी पत्नी का नाम रेशमी है. कपल के तीन बच्चे भी है. उनकी बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है. जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है.

श्याम पाठक के बारें में जानें ये बातें

श्याम पाठक ने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के स्‍टूडेंट में पढ़ाई की है. एक्टर ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी की जॉइंट फैमिली’ और ‘सुख बाय चांस’ शोज में नजर आ चुके है. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘लस्ट, कॉशन’ शामिल है. इसके अलावा वो फिल्म सुनार में एक जूलरी शॉपकीपर के रोल में नजर आए थे. वहीं, हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ आ गए है. सचिन तारक शो से पहले स्टार प्लस के सीरीयल गुम है किसी के प्यार में दिखे थे. बता दें कि राजीव की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अब देखना है कि फैंस उन्हें नये तारक मेहता के रोल में स्वीकार करते है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें