कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी पसंद करते है. सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में पत्रकार पोपटलाल का रोल निभाने वाले श्याम पाठक को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है. शो में उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है.
इस शो में पोपटलाल पिछले कई सालों से अपनी शादी होने का इंतजार कर रहे हैं. कई बार उनके लिए रिश्ता भी आता है, लेकिन कोई न कोई प्रोबल्म को लेकर उनकी शादी टूट जाती है. अब इस शो में एक नया ट्विस्ट आया है. जल्द ही पोपटलाल की शादी होने वाली है. जी हां इस बार पोपटलाल के लिए एक साथ दो-दो रिश्ता आया है.
शो में पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि पोपटलाल के लिए रिश्ते आए हैं और बाद में किसी न किसी कारण से टूट गए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से उनके शादी के योग बने है, जिसे पोपटलाल किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं. एक लड़की वाले पोपटलाल का भिड़े के घर पर इंतजार कर रहे हैं, तो नहीं दूसरे लड़की वाले कंपाउड में शादी की चर्चा कर रहे हैं. जिसे पोपटलाल ने हाथी के यहां भेज दिया है, लेकिन दर्शकों के लिए उलझन ये है कि पोपटलाल दोनों लड़कियों में से किसे चुनेंगें.
शादी के लिए बेताब पोपटलाल कभी आत्माराम भिड़े तो कबी हंसराज हाथी के घर में चक्कर लगा रहे हैं. दोनों से शादी को लेकर तमाम तरह से बात भी कर रहे हैं. पोपटलाल की शादी का इंतजार फैंस को बेसब्री से हो रहा है. वह भी चाहते हैं कि पोपटलाल की शादी का ट्रेक जारी रहे, अब उनकी शादी होगी यह नहीं ये बात सस्पेंस हैं, लेकिन दर्शकों को यह सब देखकर ठहाके जरुर मिलेंगे.
Posted By Ashish Lata