Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नट्टू काका की जगह लेगा कोई दूसरा एक्टर? सामने आया वायरल फोटो का सच

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Ghanshyam Nayak: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभानेवाले घनश्याम नायक का कैंसर के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद 3 अक्टूबर को निधन हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 7:43 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Ghanshyam Nayak : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभानेवाले घनश्याम नायक का कैंसर के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद 3 अक्टूबर को निधन हो गया था. हाल ही में ऐसी अटकलें थीं कि निर्माताओं ने इस किरदार के लिए एक नया एक्टर ढूढ़ लिया है. हालांकि निर्माता असित कुमार मोदी ने अब पुष्टि की है कि नट्टू काका के किरदार का रिप्लेसमेंट नहीं होगा.

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साझा शेयर किया कि, वो सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि उनके एक अच्छे दोस्त भी हैं. उन्होंने बताया इस किरदार को बदलने की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने कहा, “वरिष्ठ एक्टर का निधन हो जाने के बाद से यह और ज्यादा मुश्किल हो गया है. घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका मेरे दोस्त हैं और मैंने कई सालों से उनके साथ काम किया है. उनका शो में बहुत ज्यादा योगदान था. अभी तक इस किरदार को बदलने या उनकी जगह किसी और को शो में लाने की कोई प्लानिंग नहीं है. “

असित कुमार मोदी ने बताया, “कई अफवाहें आ रही हैं लेकिन मैं दर्शकों से उन पर ध्यान नहीं देने का रिक्वेस्ट किया है.” दरअसल गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स (तारक मेहता में जेठालाल की दुकान) में बैठे एक बूढ़े शख्स की तसवीरों वायरल होने के बाद ऐसी खबरें थी कि शो नट्टू काका का रिप्लेसमेंट ढूढ़ लिया गया है.

Also Read: Tiger Shroff की बहन कृष्णा ने ब्रेकअप को लेकर खोला राज, बोलीं- मेरा पहला बॉयफ्रेंड…

गौरतलब है कि, घनश्याम नायक का 3 अक्टूबर को निधन हो गया था. उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए असित कुमार मोदी ने एक बयान में कहा था, “घनश्याम नायक (नट्टू काका) और मैं बहुत करीब थे और हमारे परिवार भी एकदूसरे से जुड़े थे. उनका जाना मेरे लिए और शो के लिए व्यक्तिगत रूप से एक नुकसान है. उनकी कमी सभी को महसूस होगी और यह पूरी टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है. हम एक महान अभिनेता और एक महान इंसान को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दर्दनाक समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

Next Article

Exit mobile version