29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जब ‘बबीता जी’ ने ‘टप्पू’ के बारे में कह दी थी ये बात, फिर एक्टर ने ये दिया था जवाब

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Raj Anadkat, Tappu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के बेटे टप्‍पू का किरदार राज अनादकट (Raj Anadkat) निभा रहे है. राज से पहले ये रोल भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने निभाया था. 2017 से राज शो में है और इसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. इस बीच राज की एक तसवीर वायरल हो रही है, जिसपर शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता उनकी टांग खिंचाई कर रही है.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Raj Anadkat, Tappu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के बेटे टप्‍पू का किरदार राज अनादकट (Raj Anadkat) निभा रहे है. राज से पहले ये रोल भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने निभाया था. 2017 से राज शो में है और इसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. इस बीच राज की एक तसवीर वायरल हो रही है, जिसपर शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता उनकी टांग खिंचाई कर रही है.

दरअसल, कुछ महीने पहले राज अनादकट ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘शूट ब्रेक में इस बेहतरीन मैसम का मजा ले रहा हूं.’ इस पोस्ट पर उनकी को-स्टार मुनमुन दत्ता ने कमेंट किया था. इस कमेंट में मुनमुन ने लिखा, ‘तो तुम यहां थे. जब सब तुम्हें ढूंढ रहे थे तुम बारिश में तस्वीरें खींच रहे थे.’ मुनमुन दत्ता के कमेंट पर रिप्लाई कर राज ने लिखा था, ‘हाहाहा हां. और मैंने कहा था कि मैं फोन पर हूं.’

https://www.instagram.com/p/CD_XSRwgT6K/

हालांकि राज की ये तसवीरें लेटेस्ट नहीं है, लेकिन अब दोनों के बीच हुई प्यारी बातें दर्शकों को खूब पसन्द आ रही है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें बताया गया था कि राज और मुनमुन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल राज की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वह शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के साथ रेस्टोरेंट में दिखे थे. वे दोनों चॉकलेट ब्राउनी खाते दिखे थे. डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थी, लेकिन वह अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Also Read: VIDEO : कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ ने श्रीदेवी के गाने पर किया जबरदस्त डांस, एक्‍सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस

राज अनादकट ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में काम किया था, जब वो 15 साल के थे. इस सीरीज में राज ने कौरवों के 100 भाइयों में से एक भाई बने थे. उन्होंने स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वह ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार नहीं था, लेकिन मैंने कौरवों के 100 भाई में 3 तीसरे नंबर के भाई का किरदार निभाया था.’

राज ने शुरू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल के लिए ऑडिशन दिया था, न कि टप्पू के किरदार के लिए. राज अनादकट ने कोईमोई को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया था कि, उनका परिवार शुरुआत से ही इस शो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि वह शो में एक कैमियो के लिए ऑडिशन के लिए शो के सेट पर गये थे. इस दौरान पहली बार उन्‍होंने दिशा वकानी (दयाबेन का किरदार) सहित शो के अन्‍य कलाकारों को देखा था.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘तेरे रेट बढ़ गए’ गाने पर किया धांसू डांस, आप भी देखिए ये शानदार VIDEO

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें