तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते है. सोशल मीडिया पर सबकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में जेठालाल, टप्पू, भिड़े और बापूजी की जुगलबंदी ऑडियंस को काफी हंसाती है. हालांकि पिछले कई दिनों से टप्पू यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं. जिसके बाद फैंस को ये चिंता सता रही है कि क्या उन्होंने भी तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा नहीं कह दिया है. अब शो में भिड़े का किरेदार निभाने वाले मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) ने इसको लेकर कई बाते की हैं.
पिंकविला के मुताबिक मंदार ने कहा, “कलाकारों के रूप में, हम नहीं जानते कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं, लेकिन उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं (Health Issues) थीं, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं. मैंने उसे सेट पर नहीं देखा.” कुछ दिनों पहले शैलेश लोढ़ा उर्फतारक मेहता ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद से फैंस काफी दुखी है.
Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:दुबई में इस शख्स संग छुट्टियां मना रहे हैं टप्पू, राज अनादकट की फोटो वायरल
राज अनादकट की बात करें तो वह इस समय अपनी मां और बहन के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. राज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें वह दुबई में वैकेशन एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर को बुर्ज खलीफा के पास अपनी बहन के साथ पोज देते देखा जा सकता है. आपको बता दें कि राज अनादकट ने इससे पहले बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ एक प्रोजेक्ट करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. राज ने बताया कि उन्होंने पद्मावत अभिनेता के साथ एक “बहुत बड़ी” परियोजना के लिए शूटिंग की और इसे सभी के साथ शेयर करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. राज अनादकट टीएमकेओसी में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के बेटे का किरदार निभाते है. उनके दादा और दोस्तों (टप्पू सेना) के साथ इस किरदार की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई है. बता दें कि उन्होंने 2017 में शो में भव्या गांधी की जगह ली थी.